फिलिस्तीन समर्थन में पोस्ट लिखने पर अभिनेत्री मेलिसा ब्रेरा टीवी सीरीज से बाहर, बोलीं- लोगों ने अतीत से नहीं सीखा
Israel Hamas War: अमरीकी कंपनी स्पाईग्लास ने कहा कि ऐसे पोस्ट यहूदी विरोधी भावनाओं को उकसाते हैं, हम नफरत भरे पोस्ट को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं.
Melissa Barrera Scream VII: मैक्सिकन अभिनेत्री मेलिसा ब्रेरा को फिलिस्तीन के समर्थन में लिखे गए एक पोस्ट के लिए टीवी सीरीज स्क्रीम 7 के सीक्कल प्रोजक्ट से निकाल दिया गया है. इसके बाद उनके फैंन्स में नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था, "मौजूदा समय में गाजा के साथ कंसन्ट्रेशन कैंप की तरह से पेश आया जा रहा है. वहां पानी, बिजली की सुविधाएं नहीं है. लोगों ने अब तक अतीत से कुछ नहीं सीखा है. पूरी दुनिया ये चुपचाप देख रही है."
दरअसल कंसन्ट्रेशन कैंप का इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किया जाता था. जर्मनी के तानाशाह हिटलर के शासन में लाखों यहूदियों को कंसन्ट्रेशन कैंप में नजरबंद कर दिया गया था और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था.
पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि गाजा में इजरायली सेना नरसंहार कर रही है. अमरीकी कंपनी स्पाईग्लास ने उनके बयान को यहूदी विरोधी बताया और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया. कंपनी ने बयान जारी कर लिखा, "स्पाईग्लास का रुख स्पष्ट है. हम एंटीसेमिटिज्म या किसी भी रूप में नफरत के उकसावे के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं. हम इस बात को कभी नहीं स्वीकार सकते जो नफरत फैलाने की लकीर को लांघता हो."
'मैं चुप नहीं रहूंगी'
कंपनी के इस बयान का जवाब देते हुए मिलेसा ब्रेरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अव्वल तो ये कि मैं किसी भी तरह की यहूदी विरोधी भावना और इस्लाम विरोधी भावना का विरोध करती हूं. इसके अलावा मैं ये भी बता दूं कि मैं लोगों के किसी भी समूह के खिलाफ किसी भी तरह की घृणा और पूर्वाग्रह की भर्त्सना करती हूं." वहीं मिलेसा ने कहा कि वह गाजा के हालातों पर बोलती रहेंगी और चुप नहीं बैठेंगी.
ये भी पढ़ें: