Israel-Hamas War: इजरायल में हमास के अटैक में US के 25 नागरिकों की जान जाने की पुष्टि, विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री करेंगे दौरा
Lloyd Austin Visit Israel: इजरायल और हमास के बीच हो रही जंग में अब तक 25 अमेरिका के लोगों की जान गई है.
Israel-Hamas War: हमास के हमले के बाद से इजरायल को अमेरिका से बड़ा समर्थन मिला है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटी ब्लिकन के दौरे के बाद रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी इजरायल शुक्रवार (12 सितंबर) को पहुंचे रहे हैं.
द गार्जियन के मुताबिक, इजरायल पहुंचे एंटी ब्लिकन ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कहा कि जंग में 25 अमेरिका के लोग मारे गए हैं. हमास के बधंक बनाए गए लोगों को छुड़ाने को लेकर इजरायल के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने ये बात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट में कही. वहीं नेतन्याहू ने कहा कि आईएसआईएस (ISIS) की तरह हमास को खत्म कर दिया जाएगा.
जो बाइडन ने क्या कहा है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले को यहूदियों के लिए यहूदी नरसंहार (होलोकॉस्ट) के बाद का सबसे घातक दिन करार देते हुए कहा कि इसने सदियों तक की यहूदी विरोधी भावना और उनके खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है.
उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘हम इजराइल में स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. इस हमले ने सदियों तक यहूदी विरोधी भावना और यहूदी लोगों के खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों और जख्मों को फिर से हरा कर दिया है.’’
दरअसस इजरायल पर शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमास ने हमला कर दिया था. इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में और इसे जीतेंगे.
क्या स्थिति है?
इजरायल और हमास एक दूसरे पर लगातार अटैक कर रहे हैं. इजरायल हवाई हमला से गाजा में अभी तक गुरुवार को ही 151 लोगों की जान चली गई है. ऐसे में कुल मरने वालों की संख्या 1 हजार 417 हो गई है. वहीं इजरायल में अब तक 1 हजार 300 लोगों की मौत हुई है.
इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि जब तक बंधकों को नहीं छोड़ा जाता तब तक गाजा में बिजली नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- Operation Ajay: इजरायल से 230 भारतीयों को लेकर आज रात रवाना होगी पहली फ्लाइट, विदेश मंत्रालय ने किया अलर्ट