अमेरिका ने बताया क्यों टूट गया इजरायल और हमास में बीच सीजफायर समझौता, बोला- महिलाओं की...
Israel Hamas War: अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमास दुनिया भर में अपनी फजीहत नहीं कराना चाहता था इसलिए उसने महिला बंधकों को छोड़ने से इनकार कर दिया.
इजरायल-हमास जंग की वजह से एक बार फिर गाजा के नागरिकों की मुसीबत बढ़ गई है. एक सप्ताह के सीजफायर के बाद इलाके में फिर से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. अमेरिकी विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सीजफायर टूटने का जिम्मेदार हमास को बताया है. उन्होंने कहा, "हमास महिला बंधकों को रिहा करने में आना-कानी कर रहा था.हमास नहीं चाहता था कि वे महिलाएं सार्वजनिक तौर पर उनके द्वारा किए गए यौन शोषणों का जिक्र करें."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस बात का पूरा भरोसा है कि हमास ने बंधक महिलाओं के साथ रेप किया है. मैथ्यू मिलर ने कहा, "असल बात ये है कि वे महिलाओं को नहीं छोड़ रहे और न ही उनका नाम बता रहे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि महिलाएं दुनिया को बताएं कि हिरासत के दौरान उनके साथ क्या हुआ."
State Department Spokesperson Matthew Miller suggests “one of the reasons [Hamas doesn’t] want to turn women over that they’ve been holding hostage — and the reason this pause fell apart — is they don’t want those women to talk about what happened to them.” pic.twitter.com/GOlM3PHgVR
— The Recount (@therecount) December 4, 2023
गाजा के हालात
गाजा में इजरायली सैन्य हमले की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में कम से कम 15,899 लोगों की मौत हुई, जबकि वेस्ट बैंक में 260 लोग मारे गए हैं. इलाके में कॉलेरा जैसी बीमीरियों का खतरा पनप रहा है, लोग कम से कम संसाधनों में जीने के लिए मजबूर हैं. अल-जजीरा के मुताबिक, नागरिकों को दक्षिणी इजरायल में एक जगह पर इकट्ठा किया जा रहा है. ये जगह एक एयरपोर्ट जितना बड़ा है.
गाजा में इजरायली सैन्य हमले की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वेस्ट बैंक के रामल्लाह में मानवीय हितों की वकालत करने वाले बुशरा खलीदी ने अल-जजीरा से कहा, "इजरायली सेना के कहने पर लोग उत्तर से दक्षिण की ओर आए हैं लेकिन अब उन्हें एक एयरपोर्ट जितने बड़े इलाके में रहने को मजबूर किया जा रहा है और इन लोगों की संख्या 18 लाख है."
ये भी पढ़ें: