हमास के कैद से जल्द रिहा हो सकते हैं बंधक, अंतिम दौर में समझौता, जो बाइडेन बोले- मुझे यकीन...
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब स्वीकार किया है कि हमास के साथ समझौता अंतिम दौर में चल रहे हैं. वहीं एक रोज पहले व्हाइट हाउस ने इस बात से इनकार कर दिया था.
हमास की ओर से बंधकों को छोड़े जाने के कयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संकेत दिया है कि ये डील अब पूरी होने के करीब है. इससे पहले वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका, इजरायल और हमास के बीच एक अस्थायी समझौता हुआ है जिसके तहत हमास अपने कैद से बच्चों और महिलाओं को छोड़ेगा जिसके एवज में इजरायल पांच दिनों के लिए जंग रोक देगा.
जो बाइडन ने थैंक्सगिविंग समारोह में भाषण दे रहे थे इसी बीच एक एक रिपोर्टर ने हमास के साथ समझौते को लेकर सवाल किया. उसने पूछा- ऐसी खबर हैं कि समझौता पूरा होने के नजदीक पहुंच गया है? रिपोर्टर के जवाब में बाइडेन बोले, "हां, मुझे भी ऐसा यकीन है."
इजरायल ने किया था इनकार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ऐसे किसी भी समझौते से इनकार किया था. उन्होंने कहा था, "बंधकों को रिहा कराने के लिए कुछ समझौतों की चर्चा हालिया दिनों में मीडिया में गलत रिपोर्टें चल रही हैं." उन्होंने कहा, "अगर कोई समझौता होगा तो हम इजरायली जनता के सामने रखेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब स्वीकार किया है कि हमास के साथ समझौता अंतिम दौर में चल रहे हैं. वहीं एक रोज पहले व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, "हम अभी तक किसी समझौते तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं."
कतर करा रहा है मध्यस्थता?
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने हमास और इजरायल के साथ चल रहे डील में मध्यस्थता की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि समझौता अपने अंतिम दौर में चल रहा है, बस छोटी मोटी बातों की औपचारिकता पूरा करना रह गया है. उन्होंने कहा, "समझौता लगभग पूरा हो चुका है बस कुछ छोटी और व्यावहारिक मुद्दे चुनौतीपूर्ण है."
ये भी पढ़ें: