UAE Support Israel: यूएई ने लिया मुस्लिम देशों से अलग स्टैंड, किया इजरायल का समर्थन, जानिए क्या कहा
UAE-Israel: हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5000 से अधिक रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने युद्ध के घोषणा कर दी. अब तक हमास के कुल 413 और इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
UAE Support Israel: इस वक्त चरमपंथी समूह हमास और इजरायल के बीज जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान अब तक दोनों तरफ से लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घायल भी हो गए हैं. इस युद्ध में कई देश अपने-अपने साझेदारों के समर्थन में आगे आ चुके हैं. इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया, जिन्होंने इजरायल का समर्थन किया है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल पर हमास के हमलों को गंभीर बताया है. UAE के विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक वे लोग इजरायली नागरिकों को उनके घरों से बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट से स्तब्ध है. इससे पहले अमेरिका, यूके, जर्मनी और इंडिया जैसे देशों ने इजरायल के लिए अपना समर्थन किया था.
ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की
हमास के लड़ाकों ने शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने युद्ध के घोषणा कर दी, जिसके बाद अब तक हमास के कुल 413 और इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले ने पूरी विश्व भर में तहलका मचा दिया. इस दौरान कई देश अपने-अपने मित्र देशों के समर्थन में आगे आए. जहां एक तरफ जहां ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की और इसका जश्न भी मनाया. वहीं पाकिस्तान भी फिलिस्तीनियों के समर्थन में साथ दिखा. हालांकि, इजरायल के तरफ से UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बना है, जिन्होंने इजरायल के समर्थन में आगे आया है.
Abdullah bin Zayed and @SecBlinken discuss during a phone call the recent events in the region. His Highness also emphasized on the importance of enhancing the international efforts to de-escalate the situation, and ensure the safety of citizens. pic.twitter.com/VjoW7WUXCh
— OFM (@OFMUAE) October 8, 2023
इजरायल के समर्थन में एकजुटता
इजरायल के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए कई देशों ने अपने देश के फेमस बिल्डिंग को इजरायली झंडे के रंग में रंग दिया था. इसमें UK के पीएम ऋषि सुनक ने अपने आधिकारिक आवास को इजरायली झंडे से रंगा. कल जर्मनी के बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट नीले रंग से रंगा गया. वहीं अमेरिका के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी नीले और सफेद रंग से सराबोर दिखा.