Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने कतर पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कतर इजरायल के आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है, उन्हें फंडिंग कर रहा है. नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू रविवार को फ्लोरिडा में एक सम्मेलन में ये बातें बोल रहे थे. याइर ने दावा किया कि आतंकियों को फंड देने में कतर दुनिया में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने ये भी कहा, हमारी टॉप लिस्ट में कट्टर दुश्मन ईरान है. यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. जिसमें याइर कह रहे हैं कि आपके पास आतंकवाद का एक और प्रायोजक है, वो है कतर है, क्योंकि यह एक अमीर देश है, जिसे अमेरिका में रेड कॉर्पेट ट्रीटमेंट भी दिया जाता है. वह ईरान के बाद दुनिया में आतंकवाद को सबसे बड़े फंडिंग करने वाला है देश है.


बेंजामिन के बेटे ने कहा कि यह केवल इजरायल के लिए ही खतरा नहीं है, ब्लकि पश्चिमी दुनिया के लिए बहुत खतरनाक संकते है. यह अमेरिका के लिए भी चिंताजनक है, जो हमारी स्वतंत्रता के लिए काफी खतरनाक है. उन्होंने आगे कहा,  हम इसे जारी नहीं रहने देंगे. दुर्भाग्य से यह इजरायल में हो रहा है, इसलिए हम जवाब भी दे रहे हैं.


अमेरिका में भेजा जा रहा चंदा
रिपोर्ट में वीडियो का हवाला देकर कहा गया कि कतर अमेरिका के विश्वविद्यालयों में सबसे ज्यादा चंदा देता है, जहां इजरायल के खिलाफ विरोध होता है. याईनेट न्यूज की रिपोर्ट में भी इसको दोहराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, याइर ने कहा कि पिछले दशक में मीडिया में भी ऐसा ही खेल खेला जा रहा है. कोई भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से बहस नहीं करता, बल्कि उसे कैद करने और भड़काने की कोशिश करता है. वे अपने विरोधी को मारने की कोशिश कर रहे हैं.


38 हजार लोग अब तक मारे जा चुके हैं
बता दें कि इजरायल और हमास के 9 महीने से चल रहे इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अब 38,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. यह युद्ध तब शुरू हुआ जब 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायली शहरों पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 250 लोग बंधक बन गए.