Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच शनिवार को शुरू हुआ संघर्ष जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा है और खतरनाक होता जा रहा है. इस संघर्ष में कई ऐसे लोग भी वहां फंस गए हैं जो दूसरे देशों के रहने वाले हैं. इजराइल में मेघालय के 27 लोग भी फंसे हुए हैं. इनमें एक राज्यसभा सांसद भी हैं. अब इनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने रविवार को बताया कि राज्य के सभी लोग सुरक्षित हैं और सीमा पार कर मिस्र (egypt,) पहुंच गए हैं.
मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने सभी 27 लोगों के बारे में बताया कि विदेश मंत्रालय से उन्हें जानकारी मिली है कि सभी 27 लोग सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री संगमा ने एक्स पर लिखा, “नवीनतम जानकारी के अनुसार और विदेश मंत्रालय और हमारे भारतीय मिशन के प्रयासों के माध्यम से मेघालय के हमारे 27 नागरिक, जो इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध संघर्ष क्षेत्र में फंस गए थे, सुरक्षित रूप से सीमा पार कर गए हैं, वे अब मिस्र में हैं.”
शनिवार यानी 6 अक्टूबर को फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास ने 5000 से अधिक मिसाइल इजराइल पर दागे थे. अचानक हुए हमले से इजराइल को भारी नुकसान हुआ. इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी.
हमास सैन्य शाखा के कमांडर-इन-चीफ की मौत
हमास के हमले के बाद लगातार इजराइल की सेना हमला कर रही है. उन्होंने हमास की सैन्य शाखा अल-नासिर सलाह अल-दीन ब्रिगेड के कमांडर-इन-चीफ राफत अबू हिलाल अबू अल-अब्द मारा गिराया है. वो इजराइली हवाई हमले के दौरान गाजा राफा में एक घर पर बमबारी में मारा गया.
465 हुई फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या
इस हमले में दोनों तरफ कई लोगों के मारे जाने की खबर है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजराइल की तरफ से की जा रही एयरस्ट्राइक की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 465 हो गई है. शनिवार से ही गाजा में एयरस्ट्राइक जारी है. गाजा में घायलों की संख्या 2300 से ज्यादा है. वहीं हमास के हमले में इजराइल में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है