Irael Palestine Conflict: इजरायल हमास में जारी संघर्ष के बीच दुनिया दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अपनी बात रखते हुए हमास और इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिकी लोग भी इससे अछूते नहीं है. ख़ास बात यह है कि अमेरिकी खुफिया विभाग सीआईए के अधिकारी भी इजरायल हमास को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में सीआईए ने अपने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानों से बचने की सलाह दी है. 


फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल हमास युद्ध के दौरान बीते 21 अक्टूबर को अमेरिकी खुफिया एजेंसी की टॉप एनालिसिस चीफ ने अपने फेसबुक का कवर फोटो बदल लिया. उन्होंने अपने फेसबुक कवर फोटो में फिलिस्तीन के झंडे वाली तस्वीर लगा दी. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और इसे जो बाइडेन सरकार के खिलाफ असहमति के तौर पर देखा जाने लगा. गौरतलब है कि अमेरिका ने खुल कर इजरायल का साथ दिया है. इसके साथ ही गाजा पर हो रहे हमलों को उसने आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया है. 


ईमेल भेज कर्मचारियों को दी गई चेतावनी 


एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईए ने एक आंतरिक ईमेल भेजकर कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर राजनीतिक संदेश पोस्ट करने से बचने की सलाह दी है. एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से एनबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्टाफ सदस्यों को भेजा गया ईमेल मौजूदा पॉलिसी के बारे में है. साथ ही सभी कर्मचारियों से इसे अमल में लाने को कहा गया है. 


अधिकारी ने बाद में हटाया अपना पोस्ट 


अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के सोशल मीडिया पोस्ट पर सबसे पहले फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट की. मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने के बाद अधिकारी ने कथित तौर पर पोस्ट को हटा दिया, साथ ही "फ्री फ़िलिस्तीन" शब्दों के साथ पहले से साझा की गई एक अन्य तस्वीर भी हटा ली थी. बता दें कि सीआईए (CIA )अमेरिका की शीर्ष विदेशी खुफिया एजेंसी है, जो राष्ट्रपति तक खुफिया जानकारी और विश्लेषण पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है. 


ये भी पढ़ें: दुनिया में चीन का कितना पैसा फंसा है, क्या ड्रैगन के गले की फांस बन गई जिनपिंग की विदेश नीति?