Israel Hamas War: इजरायल हमास में जारी जंग के बीच कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी हैं और उन्हें बिना मुकदमे के गोली मार दी जानी चाहिए. कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने उनके इस बयान की आलोचना की है, साथ ही उनपर भारत की छवि को ख़राब करने का आरोप लगाया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू दुनिया के सामने युद्ध अपराधी बनकर खड़े हैं. नेतन्याहू को बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या करने का समय आ गया है. क्योंकि वह वहां इस स्तर की क्रूरता कर रहा है. उनके इस बयान पर केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि कांग्रेस किस दिशा में जा रही है? इस तरह का बयान बेहद ही शर्मनाक है.  उन्नीथन ने यहां तक कहा कि अब मुझे भारत में पैदा होने पर शर्म आती है. केवल कांग्रेस नेता ही इतने नीचे गिर सकते है. 


बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया छवि ख़राब करने का आरोप 


वहीं, कांग्रेस सांसद की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि कांग्रेस सांसद के ऐसे बयान से देश की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि संसद सदस्य एक बहुत ही जिम्मेदार पद है, लेकिन वे इस पद की गरिमा को नहीं समझते हैं. कांग्रेस सांसद को यह सोचना चाहिए था कि उनके इस बयान पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ध्यान देता है. 


फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करेगी कांग्रेस 


 गौरतलब है कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 23 नवंबर को इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करते हुए कोझिकोड में एक रैली आयोजित करने जा रही है. इसका उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे. बता दें कि पिछले 40 दिनों से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि यह थमता नहीं दिख रहा है. 


ये भी पढ़ें: बच्चों और महिलाओं को रिहा करने के लिए हमास राजी, अमेरिका और इजरायल के साथ किया अस्थाई समझौता- रिपोर्ट