नए साल में भी गाजा पर बरसा इजरायल का कहर! IDF के हमले में 9 लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के हवाई और जमीनी हमलों में अब तक 45,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे.
Israel-Gaza War: गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में कम-से-कम 9 फिलिस्तीनी मारे गए. इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल थे. अधिकारियों ने बुधवार (1 जनवरी, 2025) को कहा कि करीब 15 महीने से जारी युद्ध नए साल में भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. इजरायल की ओर से एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके के एक घर पर हुआ, जो इस इलाके का बुरी तरह से तहस नहस हो चुका हिस्सा है. इजरायल अक्टूबर की शुरुआत से ही यहां बड़ा अभियान चला रहा है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘इजरायल के हमले में 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.’ अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, सेंट्रल गाजा के बुरेजी रेफ्यूजी कैंप में रात भर एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद सेना ने लोगों को बुरेज के पास के एक इलाके को रातभर में खाली करने के आदेश दिया. कहा गया है कि इजरायल का ये हमला हाल ही में फिलिस्तीनी लड़ाकों की ओर से किए गए हमले का जवाब है.
2023 के अक्टूबर में शुरू हुआ था युद्ध
यह युद्ध तब शुरू हुआ जब 7 अक्टूबर, 2023 को हमास समर्थित आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की जान चली गई थी और करीब 250 लोगों का अपहरण कर लिया था. वहीं, करीब 100 बंधक अभी भी गाजा में बंधक है, जिनमें से करीब एक तिहाई लोगों को मृत मान लिया गया है.
इजरायल के हमलों में 45 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में अब तक 45,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि मरने वालों में कितने आतंकवादी शामिल थे.
वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया है और नागरिकों की मौत के लिए हमास के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. IDF ने कहा कि उसने बिना सबूत दिए 17,000 आतंकवादियों को मार गिराया है.
यह भी पढ़ेंः इजरायल हमास ने गाजा में युद्ध विराम समझौते में देरी का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा, क्या कभी रुक पाएगी जंग