Israel Hostages Release: इजरायल और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता से हुए समझौते की शर्तों के आधार पर छोड़े जा रहे बंधक अपने परिवारवालों से मिल रहे हैं. इस बीच जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वो बेहद भावुक करने वाले हैं.
गाजा में लगभग 50 दिनों तक हमास के चंगुल में रहे बंधक अपने परिवारवालों से मिलते ही उनसे लिपट जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.
अपनी X प्रोफाइल में खुद को संयुक्त राष्ट्र में इजरायल मिशन के भाषण लेखन के पूर्व प्रमुख बताने वाली अवीवा क्लॉम्पस नाम ने रविवार (26 नवंबर) को यह वीडियो पोस्ट किया है.
इसमें बताया गया है कि एमिली हैंड अपने और हिला रोटेम शोशानी अपने चाचा से मिलीं. हिला रोटेम शोशानी की मां को अब भी गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है.
पिता को देखते ही लिपट गई बच्ची
करीब 11 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में दो बच्चियां दिखाई देती हैं जो हमास के चंगुल से छूटकर आई हैं और अपने परिवारवालों से मिली हैं. वीडियो में वह भावुक क्षण दिखता है जिसमें बच्ची अपने पिता को देखते ही उनसे लिपट जाती है. वहीं, दूसरी बच्ची अपने चाचा से कुछ इसी तरह मिलती है.
इजरायल और हमास के बीच क्या है डील?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच समझौते के तहत 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास की ओर से 50 इजरायली बंधकों (जिनमें महिलाओं और बच्चे शामिल हैं) को चार दिनों में छोड़ा जाना है.
छोड़ा बंधकों का तीसरा बैच- हमास का दावा
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने कहा है कि उसने 13 इजरायली और चार विदेशी नागरिकों का तीसरा बैच रेड क्रॉस संस्था को सौंप दिया है. इजरायल और हमास के बीच चार दिवसीय संघर्षविराम शुक्रवार (24 नवंबर) को शुरू हुआ था.
इजरायल के सभी बंधकों को वापस लाना है लक्ष्य- पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
बंधकों को छोड़े जाने के बीच रविवार (26 नवंबर) को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी का दौरा किया और सैनिकों में जोश भरा. उन्होंने कहा कि हमास के साथ जंग में इजरायल के तीन टारगेट है, पहला हमास को नेस्तनाबूत करना, दूसरा इजरायल के सभी बंधकों को वापस लाना और तीसरा यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर कभी खतरा न बने.
यह भी पढ़ें- हमास ने रिहा किया बंधकों का तीसरा ग्रुप, 14 इजरायली और 3 विदेशी नागरिकों को छोड़ा