एक ओर दुनिया नया साल के जश्न में डूबी है तो वहीं गाजा में लोग आज भी जंग के बीच पसरे तनाव से जुझ रहे हैं. आखिर कैसी रही गाजा में नए साल की सुबह? मध्य और दक्षिणी शहरों में सड़क पर लड़ाई की खबरों के बीच इजरायली युद्धक विमानों ने मध्य गाजा पर हवाई हमले किए.
इजरायल-गाजा जंग के 10 बड़े अपडेट्स:
- गाजा में नए साल में भी इजरायली हवाई हमले जारी हैं.
- आयरन डोम ने आधी रात के बाद तेल अवीव के ऊपर गाजा की ओर से आ रहे रॉकेटों को रोका.
- सेंट्रल गाजा पर इजरायल हवाई जहाज की मदद से बम बरसा रहा है.
- आईडीएफ ने ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया की ओर से इजरायल पर लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया.
- कैंप में रहने की जगह नहीं है, चादर को घेरकर रहने पर लोग मजबूर हैं.
- वेस्ट बैंक के रामाल्लाह शहर में लोग गाजा के लिए एकजुटता मार्च निकाल रहे हैं.
- दुनिया भर के कई देशों में गाजा के नागरिकों के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
न कंबल न रजाई...
गाजा के लोगों के लिए इस साल कुछ नया नहीं है, वहां लोग अब खाने को तरस रहे हैं. नए साल की सुबह गाजा के लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. कई लोग हैं जो ठंड से निजात पाने के लिए अस्थाई झोपड़ी बना रहे हैं. हालात इतने बदतर है कि लोग रात को खुले आसमान के नीचे सोए हुए थे, बगैर किसी कंबर या रजाई के ठंड काट रहे हैं.
डर के साए में गुजर रहा साल का पहला दिन
कतरी समाचार चैनल अलजजीरा ने कई लोगों से नए साल के आगाज और उनकी उम्मीदों को लेकर बात की. खुले आसमान के नीचे बैठी उम शादी भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वह कहती है, "हम हर रोज़ इधर-उधर भाग रहे हैं ताकि एक ठिकाना मिल जाए, जहां हम महफूज रहे सकें. हम सबके के घरों पर हवाई हमले हुए हैं. मेरी बेटी के घर को तबाह कर दिया गया, सब तबाह कर दिया गया."
सात साल का आबिर नए साल पर उत्साहित नहीं दिख रहा है. उसे कैंप से बाहर जाने का डर है. अलजजीरा से बातचीत में उसने कहा, "मैं चाहता हूं कि लड़ाई रुक जाए."
आबिर की उम्र की नूर अल-बायद नए साल को उम्मीद की निगाह से देखती हैं. नूर जाबालिया की रहने वाली हैं. वह कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि 2024 अच्छा साल साबित हो." नूर से पूछा गया कि वह नए साल में क्या ख्वाहिश रखती थीं जिसे वह पूरा नहीं कर पाई. वह कहती हैं, "मैं चिप्स और चॉकलेट और जूस खरीदना चाहती थी. मुझे पनीर के स्वाद वाले आलू के चिप्स को सबसे ज्यादा याद आती है.