Israeli Hostage: इजरायल और हमास के बीच हुए हालिया समझौते के तहत 13 इजरायली नागरिक, 10 थाई नागरिक और एक फिलीपींस का नागरिक रिहा किया गया है. इसके बदले में इजरायल ने भी अपनी कैद से 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया. उन्होंने कैदियों को रमल्लाह के पास बेतूनिया चेकप्वाइंट पर फिलिस्तीनी प्रशासन को सौंप दिया. 


हमास की ओर से रिहा किए गए इजरायली नागरिकों में एडिना मोशे (72 साल), हान्ना काट्जिर (76), शानाह पेरी (79 साल), याफा एडर (85 साल), मार्गेलिट मोसेस (77 साल) शामिल हैं. इसके अलावा एक ही परिवार के कई लोग बंधक बनाए गए थे, उन्हें भी रिहा किया गया था. जैसे एलोनी परिवार से डेनिएली एलोनी (45 साल) और एमिलिया एलोनी (5 साल) रिहा हुए हैं. एशर परिवार से डोरोन काट्ज एशर (34 साल), राज एशर (चार साल) और एविव एशर (दो साल) भी रिहा हुई हैं. इस परिवार के कात्ज रेविड की रिहाई नहीं हुई है. वह 51 साल के हैं. डोरोन काट्ज एशर का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है, जब तक उनके पति वापस नहीं आ जाते उनकी टीस कम नहीं होगी.


हाल ही में केफिर बिबास नाम के एक बच्चे की खूब चर्चा हुई थी, क्योंकि जब हमास ने उसे बंधक बनाया था तब उसकी उम्र सिर्फ नौ साल थी. इस बच्चे की तस्वीर को इजरायल के विदेश मंत्री ने साझा किया था और हमास की आलोचना की थी.



Caption


'केफिर हमास के साथ रहना चाहता है'


बंधकों को रिहा किए गए पहले जत्थे में केफिर बिबास शामिल नहीं है. केफिर की रिहाई को लेकर हमास के ऑफिशियल एक्स अकांउट पर एक पोस्ट में कहा गया कि केफिर अभी हमास के साथ रुकना चाहता है. 


पोस्ट में लिखा गया, आज 13 बंधकों की रिहाई सिर्फ यह दिखाती है कि हमास कितना शांतिप्रिय संगठन है. बाकी के 200+ महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे अभी तक रिहा होने के लिए तैयार नहीं थे. 9 महीने के बच्चे (केफिर) ने हमसे कहा कि वो हमारे साथ रहना चाहता है.






केफिर बिवास की बुआ ओफरी बिवास लेवी ने कहा कि 7 अक्टूबर के बाद की रातें उनके लिए डरावनी हो गई हैं. जब उनके भाई, भाभी और उनके दो बच्चों को हमास के लड़ाकों ने अगवा कर लिया था.


 



दानी मिरान के बेटे ओमरी


राह तक रहे कई परिवार


13 इजरायली नागरिकों को रिहा किए जाने के बाद अब उन परिवारों की बैचेनी और ज्यादा बढ़ गई है जिनके लोग अब भी हमास के कैद में हैं. दानी मिरान के बेटे ओमरी को बंधक बना लिया गया था लेकिन रिहा किए बंधकों की सूची में उनका नाम नहीं है. वो अब भी उम्मीद में हैं आने वाले कुछ दिनों में उनका बेटा उनके साथ होगा. 


समाचार एजेंसी एपी से मिरान ने कहा,  "मेरा बेटा लिस्ट में नहीं है. वह 46 साल का है. और मुझे उम्मीद है कि वह स्वस्थ होगा ताकि वहां मौजूद सभी कठिनाइयों का सामना कर सके. उम्मीद करती हूं कि उन्होंने उसे घायल नहीं किया होगा, उसे यातना नहीं दी होगी और ऐसी चीजें नहीं कीं होंगी जो अमानवीय हैं."


ये भी पढ़ें:


Israel-Hamas War: इजरायल-हमास में हो गया शांति समझौता, क्या अब थम जाएगी जंग? जानिए आगे कैसे हो सकते हैं हालात