Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग को करीब तीन महीने होने को है. हालांकि यह संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है. अब तक इस युद्ध के कारण सिर्फ गाजा में 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली सैन्य हमलों में 122 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 256 अन्य घायल हो गए हैं.
हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में कम से कम 22,722 लोग मारे गए हैं. जबकि गाजा पट्टी में लगभग तीन महीने की लड़ाई में कुल 58,166 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही 7,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी अभी भी लापता हैं.
इजरायल ने गाजा में अभियान किया तेज
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार ( 06 जनवरी) को इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसे गाजा शहर में क़सम ब्रिगेड के हथियार और सैन्य जैकेट मिले हैं. एक्स पर एक पोस्ट में, सेना ने कहा कि जैकेट संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के बैग में छिपे हुए पाए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेनाएं मध्य गाजा के जवैदा में टैंकों, बख्तरबंद वाहनों और हमलावर ड्रोनों के साथ अभियान तेज कर रही हैं.खान यूनिस में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
हिजबुल्लाह भी कर रहा है इजरायल पर हमले
बता दें कि इजरायल फ़िलहाल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. हमास के साथ ही लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, बेरूत में सालेह अल-अरौरी की हत्या के बदले में, हिजबुल्लाह ने इजरायली हवाई अड्डे पर 62 रॉकेट दागे हैं. हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तुर्किए पहुंचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगले सप्ताह वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक जाने से पहले कई अन्य मध्य पूर्व देशों का भी दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Pakistan Election Scheduled: पाकिस्तान में टल जाएगी चुनाव की तारीख? संसद ने पारित किया ये अहम प्रस्ताव