Israel Hamas War: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी के अदरूनी इलाकों में घुस चुकी है. ऐसे में वहां जोरदार हमले किए जा रहे हैं. करीब तीन महीनों से जारी जंग के बीच इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी इलाके में 70 प्रतिशत घरों को नष्ट कर दिया. इस बात की जानकारी सरकारी मीडिया कार्यालय ने दी.
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बमबारी में 200 से अधिक पुरातात्विक स्थल नष्ट हुए हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली हमलों में 439,000 घरों में से लगभग 300,000 नष्ट हो गए हैं. सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरों को देखने के बाद रिपोर्ट में कहा गया कि पट्टी पर गिराए गए 29,000 बमों ने आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों और शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार, सभी नागरिक बुनियादी ढांचे इस हद तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है.
इतिहास में नहीं हुआ कभी इतना घातक ऑपरेशन
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने लगभग दो महीनों में 2012 और 2016 के बीच सीरिया के अलेप्पो, यूक्रेन के मारियुपोल और द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर मित्र देशों की बमबारी से भी अधिक विनाश बरपाया है. विशेषज्ञों का कहना है कि गाजा में इजरायली सैन्य अभियान अब हाल के इतिहास में सबसे घातक अभियानों में से एक है, जिसमें 21,500 से अधिक लोग मारे गए और 55,000 घायल हुए हैं. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अचानक हमला कर युद्ध की शुरुआत की थी. जिसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में घुसकर जवाबी कार्रवाई कर रहा है.
बमबारी के लिए इजरायल की हो रही आलोचना
इज़रायली सेना का दावा है कि वह हमास के लड़ाकों को निशाना बना रही है. लेकिन विशेषज्ञों ने गाजा पर बमबारी करने के लिए इजरायल की आलोचना की है. इजरायल दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है, जिसमें 365 वर्ग किमी (141 वर्ग मील) भूमि पर 2.3 मिलियन लोग रहते हैं. मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि मारे गए लोगों में से अधिकांश आम नागरिक हैं और उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं.
ये भी पढ़ें: 'टैलेंटेड और शानदार सिंगर थी', माता-पिता के साथ घर में मृत मिली भारतीय छात्रा को याद कर भावुक हुए टीचर्स