Israel Palestine Conflict: गाजा पट्टी के अल-अहली अरब अस्पताल पर मिसाइल अटैक में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. अमेरिका की तरफ से इस मामले में इजरायल को क्लीनचिट के बाद अब घटनास्थल की कुछ सैटेलाइट इमेज भी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.


अलजजीरा के एक वीडियो और इजरायल की ओर से जारी किए गए सैटेलाइट इमेज को देखने के बाद कई एक्सपर्ट ये दावा कर रहे हैं कि अस्पताल को बहुत कम नुकसान पहुंचा है. ऐसे में इस विस्फोट में 500 लोगों के मारे जाने की बात पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. इस संबंध में इजरायल पहले ही सवाल खड़े कर चुका है. उसने मौत के आंकड़ों को गलत बताया था.


अस्पताल के आसपास की बिल्डिंगों में कम नुकसान


वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के आधार पर द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नई सैटेलाइट तस्वीरों में कार पार्किंग एरिया में विस्फोट का पता चलता है. पार्किंग के आसपास की इन तस्वीरों में बिल्डिंग को बहुत कम नुकसान दिख रहा है. ऐसे में ये तस्वीरें हमास के उन दावों पर संदेह खड़े कर रहा है, जिसमें उसने 500 लोगों की मौत की बात कही थी. बीबीसी ने भी अपने फैक्ट चेक में हमले से पहले और हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखकर हकीकत और दावों का अंतर बताया था. नीचे कुछ ऐसी ही तस्वीरें हैं.








अमेरिका ने इजरायल को नहीं माना जिम्मेदार


वहीं, अमेरिका ने भी सैटेलाइट इमेज और अन्य सबूतों को देखने के बाद इस मामले में इजरायल को क्लीनचिट दे दी है. उसने माना है कि इस अटैक में इजरायल का नहीं, बल्कि इस्लामिक जिहाद का हाथ था. व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, "ओवरहेड इमेजरी, इंटरसेप्ट्स और ओपन सोर्स जानकारी के विश्लेषण के आधार पर हमारा आकलन यह है कि गाजा के अस्पताल में विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है."


इजरायल ने इस्लामिक जिहाद का बताया था हाथ


इससे पहले इज़रायल ने भी हमास के आरोपों को गलत बताते हुए कई सबूत जारी किए थे. इजरायल ने दावा किया था कि विस्फोट गाजा में सक्रिय एक अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद से संबंधित एक असफल रॉकेट के गिरने के बाद हुआ था.

यह भी पढ़ें: क्या है इजराइल-फिलस्तीन विवाद, कैसे जमीन के एक टुकड़े के लिए तीन धर्म लड़ रहे हैं?