Israel Hamas war : इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. हमास को नेस्तनाबूद करने पर तुला इजरायल गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन चला रहा है. इजरायली ऑपरेशन में सैकड़ों हमास कमांडर ढेर हो चुके है. अब इजरायल ने गाजा में छिपे हमास के टॉप लीडर्स की तलाश तेज कर दी है, जिनमें याह्या सिनवार भी शामिल है. सिनवार 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. सिनवार पिछले कुछ दिनों में दो बार इजरायली सेना की गिरफ्त में आने से बचा है. 


इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार खान यूनिस इलाके में बनी सुरंगों में छिप रहा है. इजरायली सेना पिछले कुछ हफ्तों से गाजा के भीतरी इलाकों में ऑपरेशन चला रही है. सिनवार और हमास के अन्य नेताओं की तलाश में कई ठिकानों और सुरंगों को भी इजरायली सेना ने तबाह किया है.  


इजरायल 7 अक्टूबर को हुए हमले के पीछे सिनवार को जिम्मेदार बता रहा है. इस हमले में 1140 लोग मारे गए थे. हमास के लड़ाकों ने इस दौरान 250 लोगों को बंधक भी बनाया था, जिनमें 105 लोगों को रिहा कर दिया गया, जबकि कई मारे गए हैं.  इन हमलों के बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. गाजा में इजरायली सेना भी ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है. इन हमलों में अब तक 19,667 लोग मारे गए हैं. 


कैसे भाग निकला सिनवार?


ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान हाल ही में इजरायली सेना एक टनल में पहुंची थी, लेकिन टनल में IDF के पहुंचने से पहले ही सिनवार वहां से भाग निकला. IDF ने खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी कि सिनवार एक जगह पर रहने के बजाय लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, सिनवार हाल ही के दिनों में दो बार अपने ठिकानों पर इजरायली सेना के पहुंचने से पहले ही वहां से भागने में सफल रहा. 


 इजरायल-हमास के बीच सीजफायर पर बातचीत जारी


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इजरायल-हमास में जारी जंग के बीच हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह इजिप्ट पहुंचे. हनियेह को यहां इजिप्ट खुफिया एजेंसी के प्रमुख से मिलना था. माना जा रहा है कि दोनों के बीच कैदियों की रिहाई और सीजफायर समझौते के बीच चर्चा होनी है. इससे पहले हनियेह ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन से कतर में मुलाकात की. 


उधर, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के परिवारों से मुलाकात की और बताया कि उन्होंने बंधकों की रिहाई की कोशिशों के लिए दो बार अपने खुफिया चीफ को यूरोप भेजा था. नेतन्याहू ने कहा, यह हमारी कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम अपने सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाएं. उन्होंने बताया कि अभी भी 129 नागरिक हमास की कैद में हैं.