Israel Palestine Conflict: हमास की ओर से सोमवार (30 अक्टूबर) को जारी किए गए तीन महिला बंधकों के वीडियो के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने बंधकों का वीडियो जारी कर कैदियों की अदला-बदली की मांग की है, साथ ही उसके 7 अक्टूबर के हमले के दौरान नागरिकों की रक्षा करने में विफल रहने के लिए इजरायली सरकार की आलोचना की.


वीडियो में दिखाई गईं महिलाओं को इजरायल पर हमले के दौरान 7 अक्टूबर को हमास ने बंधक बनाया था. बंधकों के नाम ऐलेना ट्रुपानोव (Elena Trupanov), डैनियल अलोनी (Daniel Aloni) और रेमन किर्शट (Ramon Kirsht) बताए गए हैं.


बंधकों के वीडियो पर क्या बोले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू? 


इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हिए सोमवार को अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''मैं  ऐलेना ट्रुपानोव, डैनियल अलोनी और रेमन किर्शट को देख रहा हूं जिन्हें युद्ध अपराध करने वाले हमास की ओर से अगवा कर लिया गया था. मैं आपको गले लगाता हूं. हमारी संवेदनाएं आपके और अगवा हुए अन्य लोगों के साथ हैं. हम सभी अगवा किए गए और लापता लोगों को घर लाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं.''






हमास के चंगुल से छूटी महिला सैनिक


न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने कहा है कि हमास के हमले के दौरान बंधक बनाई गई एक महिला सैनिक को छोड़ दिया गया है. उसने कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ आईडीएफ के जमीनी अभियान के दौरान महिला सैनिक को छोड़ा गया.


गाजा सिटी के पास मेन रोड पर देखे गए इजरायली बख्तरबंद वाहन


इस बीच हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान के 24वें दिन इजरायली बख्तरबंद वाहनों को गाजा सिटी के पास मेन रोड पर देखा गया, जो उत्तर और दक्षिण के इलाकों को जोड़ती है. इसी सड़क को लोगों की निकासी के लिए इस्तेमाल किया गया था. 


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वेरिफाइड वीडियो में एक टैंक एक कार पर गोला दागते हुए दिख रहे है. माना जा रहा है कि इजरायली सेना विस्तार से जमीनी आक्रमण करने के लिए गाजा सिटी को केंद्र बना रही है. हालांकि, हमास का कहना है कि भारी झड़प के बाद इजरायली टैंक और बुलडोजर गाजा शहर के बाहरी इलाके से चले गए.


गाजा में 24 घंटों में 600 लक्ष्यों को बनाया निशाना, कई आतंकी हुए ढेर- IDF


इस बीच गाजा पर इजरायल की एयरस्ट्राइक जारी है. सोमवार सुबह आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) ने कहा कि उसने 24 घंटों में 600 लक्ष्यों को निशाना बनाया है. आईडीएफ ने सोमवार को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में बताया, ''गाजा में रातभर आईडीएफ का जमीनी अभियान जारी रहा और इसका विस्तार किया गया. जमीनी बलों की ओर से निर्देशित वायुसेना के एक विमान ने हमास की चौकी और उसमें मौजूद 20 से ज्यादा आतंकी गुर्गों पर हमला किया.''


पोस्ट में कहा गया, ''सैनिकों ने अल-अजहर विश्वविद्यालय के पास हथियार लिए आतंकियों एक टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग पोस्ट को देखा और उन पर हमला करने के लिए फाइटर जेट को निर्देश दिया.'' इसमें कहा गया, ''आईडीएफ ने नागरिक इमारतों और आतंकी सुरंगों के भीतर छिपे कई आतंकवादियों का सफाया कर दिया, जिन्होंने बलों पर हमला करने की कोशिश की थी.''



अल-कुद्स अस्पताल के पास हवाई हमले जारी- फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी


संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उत्तरी गाजा में अस्पताल के सैकड़ों मरीज फंस गए हैं और वे सुरक्षित जगहों में जाने में असमर्थ हैं. फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि गाजा सिटी में अल-कुद्स अस्पताल के पास हवाई हमले जारी हैं. संस्था के कर्मियों ने कहा है कि वहां स्थिति नियंत्रण से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि इजरायल ने रविवार को  अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के लिए कहा था लेकिन कई मरीज गहन देखभाल में हैं, जिन्हें ले जाना असंभव है.


अलजजीरा के मुताबिक, गाजा सिटी में फिलिस्तीनियों को इजरायली सेना की ओर से फोन पर धमकियां मिल रही हैं, जिनमें कहा गया है कि बमबारी जारी है और कोई सुरक्षित रास्ता नहीं है, इसलिए शहर खाली कर दें.


वेस्ट बैंक में इस्लामिक जिहाद के चार सदस्य मारे गए


कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के हमले में सशस्त्र गुट इस्लामिक जिहाद के चार सदस्य मारे गए हैं. जेनिन शरणार्थी शिविर पर छापा मारा गया था. आईडीएफ ने कहा कि उसने वहां पर एयरस्ट्राइक ऑपरेशन किया है.


लापता चल रही 22 वर्षीय इजरायली-जर्मन महिला की मौत की पुष्टि


लापता चल रही 22 वर्षीय इजरायली-जर्मन महिला शनि लौक की मौत की पुष्टि हो गई है. परिवार का कहना है कि 7 उसके अवशेष मिल गए हैं. महिला 7 अक्टूबर को एक संगीत समारोह में हमास के हमले के बाद लापता हो गई थी. इस बीच यरूशलम में एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला किया गया. जवाब में पुलिस ने कथित संदिग्ध पर फायर कर दिया.


ऋषि सुनक ने की आपातकालीन कोबरा बैठक


इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास-इजरायल संघर्ष के मुद्दे पर एक आपातकालीन कोबरा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पीएम सुनक ने यूके में यहूदी विरोध और मु्स्लिम विरोधी घटनाओं की बढ़ोतरी पर चिंता जताई.


इजरायल-हमास की जंग में अब तक कितनी मौतें?


न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 8,306 तक पहुंच गया है. कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा और इजरायली हमलों में 110 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं, इजराइल में 1,400 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक 7 अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले में मारे गए थे. इसके अलावा, हमास 239 लोगों को बंधक बनाकर इजरायल से गाजा में ले गया था.


...दो-राज्य समाधान पर विचार करना चाहिए- जो बाइडेन


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के खिलाफ जंग में इजरायल का समर्थन किया है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि हमास और इजरायल का युद्ध समाप्त होने के बाद मध्यपूर्व के नेताओं को दो-राज्य समाधान पर विचार करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- हमास और अल कासम ब्रिगेड ने युद्ध के बाद अपनी मीडिया रणनीतियों में क्या बदलाव किए