(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Hamas War: 14 दिनों बाद हमास ने आजाद की दो अमेरिकी महिलाएं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन कर पूछा-आप ठीक तो हैं?
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला करके वहां 700 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और उनके 150 से अधिक नागरिकों को बंधक बना लिया था.
Israel Hamas War: इजरायल हमास के युद्ध का शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को 14वां दिन था. इस बीच हमास ने दो हफ्ते पहले बंधक बनाईं गई अमेरिका की दो महिलाओं को रिहा कर दिया है. ये महिलाएं रिश्ते मां बेटी हैं. इनके रिहा होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन महिलाओं से बात की और पूछा आप ठीक तो हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिहा की गई दो महिलाओं से फोन पर बात करने के बाद एक्स किया. उन्होंने कहा, मैंने अभी-अभी रिहा की गईं हमारी दो महिला नागरिकों से बात की. मैंने उनसे पूछा वह ठीक तो हैं, अमेरिकी सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा, मैं और जिल करोड़ों अमेरिकियों के साथ हमेशा के लिए खड़ा हूं.
I just spoke with the two Americans released today after being held hostage by Hamas. I let them know that their government will fully support them as they recover and heal.
— President Biden (@POTUS) October 20, 2023
Jill and I will continue holding close in our hearts all the families of unaccounted for Americans. pic.twitter.com/oXk6gfrD8M
इजरायल के पीएम को हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
एक के बाद एक किए गए ट्वीट में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, मैंने इजरायल के प्रधानमंत्री से बात की और उनको दुबारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके अलावा मैंने उनसे गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए बात की, साथ ही युद्ध को उसकी मर्यादाओं में लड़ने की बात भी दोहराई साथ ही हमास के द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षित निकासी की बात भी कही.
ईयू प्रेसिडेंट से की बात
राष्ट्रपति बाइडेन ने इस दौरान यूरोपियन यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी बात की. उन्होंने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध ने अमेरिका और यूरोप को और नजदीक ला दिया है, ऐसी परिस्थिति में हम एक साथ खड़े हैं. दोनों नेता अमेरिका और यूरोपियन संघ की दूसरी समिट के मौके पर व्हाइट व्हाउस में मुलाकात कर रहे थे.