Israel Hamas War: इजरायल-हमास के शुरूआती युद्ध के दौरान अमेरिका ने खुले तौर पर इजरायल का समर्थन किया था और हमास की ओर से किए गए बर्बर हमले के खिलाफ इजरायली कार्रवाई को जायज बताया था. हालांकि दस दिन बाद अमेरिका इस युद्ध में पीसता दिख रहा है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध के बीच इजरायल के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा अभूतपूर्व माना जा रहा है.  


बीती रात गाजा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल में हवाई हमले के बाद कम से कम 500 लोगों की जान गई, इसके बाद खासकर अरब देशों में अफरा-तफरी का माहौल है. माना जा रहा है इजरायल-हमास युद्ध की लपटें मध्य-पूर्व के कई देशों तक पहुंचेगी. अमेरिका भी इसके जद में आ गया.


बुधवार को इजरायल दौरे के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन फलस्तीन और जॉर्डन के नेताओं  से मिलने वाले थे, लेकिन इससे पहले दोनों देशों ने बाइडेन के साथ मुलाकात को रद्द कर दिया है.  जॉर्डन और फलस्तीन की ओर से बैठक रद्द करने के बाद अमेरिकी कूटनीति की साख पर सवालिया निशान लगे हैं. जॉर्डन और फलस्तीन के फैसले से दिखता है कि मध्य-पूर्व में अमेरिका के अस्तित्व का असर ढलने लगा है. 


इजरायल यात्रा पर क्यों आ रहे हैं बाइडेन?


अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के दौरे के बीच दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर जोर दे सकते हैं. गाजा इलाके में लगातार इजरायली हमले के बाद दुनिया भर में फलस्तीनी नागरिकों के लिए भावना में बदलाव देखी गई हैं, ऐसे में अमेरिका इजरायल से चाहेगा कि वह युद्ध को खत्म कर दें.


गाजा अस्पताल हमले को लेकर जो बाइडेन ने कहा, "मैं गाजा के अस्पताल में नागरिकों के मौत से दुखी हूं. इस खबर को सुनने के तुरंत बाद, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की है. इसके साथ ही अमेरिकी टीम को निर्देश दिया कि वे इसकी जांच करें और जानकारी जुटाएं."






ये भी पढ़ें:


गाजा के अस्पताल पर हुए हमले का सच क्या, कौन है बेकसूर 500 लोगों की हत्या के पीछे, दुनियाभर के देशों ने क्या कहा? जानिए