Israel Hamas War Petah Tikva Teacher Arrested: हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान हमास ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया और ये भी दावा किया गया कि उन्होंने कई इजरायली महिलाओं का बलात्कार भी किया है. इसी बीच इजरायल के सेंट्रल टाउन पेटा टिकवा (Petah Tikva) के एक स्कूल में काम करने वाले हिस्ट्री के टीचर को 10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने हमास आतंकवादियों की तरफ से किए गए बर्बर कार्यों को उचित ठहराया.


पेटा टिकवा के स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने ये भी कहा कि क्या इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों से बलात्कार नहीं किया. वो ऐसा 1948 से करते आ रहे है. इन सब चीजों को सिलेबस में क्यों नहीं शामिल किया जाता है. ये सारी बातें आरोपी शिक्षक ने दूसरे शिक्षकों के साथ मिलकर एक ग्रुप मैसेज में लिखा था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हमास के कामों को सही ठहराने की कोशिश की है.


पेटा टिकवा नगर पालिका ने लिया एक्शन
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि हमास ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया है. हिस्ट्री टीचर ने हमास का बचाव करते हुए लिखा कि एक कब्जे वाले राष्ट्र को अपने संघर्ष में सफल होने के लिए कुछ भी करने की अनुमति है. इस मामले को लेकर शिकायत करने के बाद पेटा टिकवा नगर पालिका और शिक्षा मंत्रालय ने टीचर को स्कूल से हटा दिया था. इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हिरासत कम से कम सोमवार, 13 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी. ऐसा भी जानकारी है कि टीचर पहले भी आतंक को समर्थन दिया था और सुरक्षाबलों को अपमानित किया था.


इजरायली सेना के खिलाफ बयान
इजरायल के हिस्ट्री टीचर पर पुलिस और सैनिकों पर हमलों को प्रोत्साहित करने वाले ऑनलाइन पोस्ट साझा करने का भी आरोप लगाया गया है. टीचर ने एक बार कथित तौर पर इजरायली वायु सेना के पायलटों को बच्चों का हत्यारा कहा था. उन्होंने हाई स्कूल के छात्रों से सेना में काम न करने का आग्रह किया था.  उन्होंने पायलटों के बारे में लिखा था कि वे अच्छी तरह जानते हैं कि परिणाम क्या होंगे, और फिर भी उन्होंने ऑर्डर को माना.


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल भी किए गए बंद, हमास के लड़ाकों को हर जगह तलाश रहा इजरायल