Israel-Palestine War : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध निरंतर जारी है. फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल ने फिर से गाजा में दो हवाई हमले किए. फिलीस्तीनी मेडिकल अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कुल 14 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे औऱ एक महिला भी शामिल थी. बता दें कि इनमें से अधिकतर मौतें इजरायल के घोषित ह्यूमैनिटेरियन जोन में हुई है.
सोमवार (11 नवंबर) की रात को इजरायल का हमला इस ह्यूमैनिटेरियन जोन के केंद्र मुवासी में हुआ, जहां विस्थापित लोग अस्थायी रूप से शरण ले रहे थे. नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने अनुसार, इस हमले में कम से कम 11 लोग की जान गई है. वहीं, इस हमले के बाद वीडियो में कई पुरुषों को खून से सने शरीर निकालते हुए दिखाया गया.
क्षेत्र विस्तार की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुआ हमला
उल्लेखनीय है कि इजरायल की ओर से यह हमला इजरायली द्वारा के राहत क्षेत्र के विस्तार किए जाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुआ था, जहां इजरायल ने गाजा के अन्य हिस्सों से शरणार्थी बनकर आ रहे फिलिस्तीनी नागरिकों को शरण लेने को कहा था. बता दें कि मुवासी और उसके आसपास के क्षेत्र में हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी लोग शरण लिए हुए थे. यह इलाका बहुत सुविधाओं के साथ बंजर धरती से घिरी हुई है, जो कि दक्षिणी गाजा के भू-मध्य सागर के किनारे बनाया गया था.
बाइडन प्रशासन ने इजरायल को दिया था अल्टीमेटम
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते अमेरिका के बाइडन प्रशासन की ओर से इजरायल को एक अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें इजरायल को गाजा में अधिक सहायता भेजने की अनुमति देने को कहा गया है. वरना इजरायल को अमेरिकी सैन्य फंडिंग पर प्रतिबंध का सामना करने की चेतावनी दी गई है.
इसके बाद से इजरायल ने स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है, जिसमें ह्यूमैनिटेरियन जोन में विस्तार भी शामिल है. लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में संकेत दिया है कि इजरायल के उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं है. हालांकि इजरायली सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ेंः इजरायल विरोधी हिंसा से फिर जल उठा एम्सटर्डम, दंगाईयों ने ट्राम को आग में झोंका, गाड़ियों में की तोड़फोड़