Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायली सेना गाजा में हमास के सुरंगों को कई दिनों से तबाह करने में जुटी है. इस बीच सेना ने एक अजीबोगरीब कदम उठाया है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल और एबीसी न्यूज़ ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गाजा में इजरायली सेना सुरंगों में समंदर का पानी भर रही है. 


इजरायली सेना ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया. 


बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में पानी भरने से सुरंगें तबाह हो जाएगी और भविष्य में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इससे गाजा के शुद्ध पानी के गंदा होने का खतरा पनप रहा है. माना जा रहा है कि सुंरगों को समंदर के पानी से पूरी तरह भरने में इजरायली सेना को काफी समय लग जाएगा. 


कितना बड़ा है हमास के सुरंगों के नेटवर्क?


हमास ने दावा किया है कि 40 किलोमीटर लंबी और 10 किलोमीटर गाजा पट्टी में उसने 500 किलोमीटर लंबी सुरंगों का नेटवर्क तैयार किया हुआ है. इन सुरंगों से बाहर निकलने के लिए स्कूल, मस्जिद में एक्सेस पॉइंट बनाए गए हैं.


क्या हैं खतरे?


इजरायली सेना कई बार कह चुकी है हमास ने जिन इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया है उन्हें किसी सुरंग में छिपा कर रखा गया है. लेकिन इसके बावजूद सेना सुरंगों में पानी भर रही है. सुरंगों में समंदर का पानी भरने से कई समस्याएं आ सकती हैं. अगर सुरंगें पानी से भर जाएंगी तो हमास के लड़ाकों के साथ-साथ बंधकों की भी मौत हो जाएगी. इसके अलावा सुरंग धसने का भी खतरा रहेगा.


ये भी पढ़ें:


सफेद कपड़े से लिपटे मैनिक्विन दिखाए, अब ज़ारा के विज्ञापन पर मचा बवाल, लोग बोले- गाजा में देखी थीं ऐसी लाशें