Hamas Commander House Destroyed: इजरायल ने जब से हमास के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की है, तब से हमास के लोगों को पूरी तरह से खत्म करने का निश्चय कर लिया है. इस बात पर खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मुहर लगाई है. इजरायल हमास के बीच जारी जंग के दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने जानकारी दी की उन्होंने हमास के मुख्य नेता और इजरायल हमले के मास्टरमांइड मोहम्मद देइफ के घर को तबाह कर दिया है. हमास की अल कासम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ को इजरायल हमले का दोषी माना जाता है. देइफ ने याहया सिनवार के साथ मिलकर इजरायल पर हमला करने की पूरी प्लानिंग की थी.
बीते 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इजरायली सरकार ने तुरंत ने युद्ध की घोषणा कर दी और ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए. इसके बाद इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी करते हुए समूह से जुड़े लोगों के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया.
मोहम्मद देइफ का फिलिस्तीनी कार्ड बरामद
इजरायली सेना की 7वीं ब्रिगेड की 82वीं बटालियन ने छापेमारी की और बाद में देइफ के घर को नष्ट करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया था. इजरायली सेना ने विस्फोट के बाद मोहम्मद देइफ का फिलिस्तीनी कार्ड भी बरामद किया. इसके अलावा कई तरह के अन्य कागजात भी बरामद किए, जिसमें कमांडर से जुड़ी निजी जानकारी वाली डायरी भी शामिल है.
हमला करने से पहले इजरायली सेना घोषणा की थी, जो भी मोहम्मद देइफ के बारे में जानकारी देगा, उन्हें 1 लाख अमेरिकी डॉलर दिया जाएगा. मोहम्मद देइफ को मारने के लिए सात बार कोशिश की गई थी. ये सारी कोशिशें 2014 के युद्ध के दौरान हुए थे. ऐसी खबरें थीं कि हत्या की कोशिशों के दौरान उनके कई करीबी रिश्तेदार मारे गए थे.