Israel Hamas War: पिछले दो महीने से जारी जंग के बीच इजरायली सेना ने गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात गाजा पट्टी में खान यूनिस पर इजरायली टैंक की भीषण गोलीबारी और हवाई बमबारी हुई , जिसमें 24 घंटों में लगभग 200 लोगों मारे गए. 


रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की आवाज से खान यूनिस में शुक्रवार को भारी दहशत का माहौल रहा. इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी में नुसीरत शिविर पर भी हवाई हमले किए. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेनाएं मुख्य दक्षिणी शहर में आगे बढ़ने की तैयारी में खान यूनिस पर हमला कर रही हैं, जिसके कुछ हिस्से पर उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में कब्ज़ा कर लिया था. 


हमास नेता के घर में मिला सुरंग 


इजरायली रक्षा मंत्री ने अपने ताजा बयान में कहा कि सैनिक हमास के कमांड सेंटरों और हथियार डिपो तक पहुंच रहे हैं. इजरायली सेना ने गाजा शहर में हमास नेता याह्या सिनवार के घर में मौजूद एक सुरंग परिसर को नष्ट कर दिया है. गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने बीते सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था. 


जान बचाने के लिए भटक रहे हैं गाजावासी 


इस घटना के बारह सप्ताह बाद, इजरायली बलों ने गाजा पट्टी के अधिकांश हिस्से को बर्बाद कर दिया है. हालांकि इजरायल ने साफ कर दिया है कि वह तब तक नहीं थमने वाला है, जब तक हमास पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता. गाजा के 2.3 मिलियन लोग जारी जंग के बीच अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटक रहे हैं. अधिकांश गजावासी अस्थायी तंबू में शरण लेने या खुले मैदान में तिरपाल और प्लास्टिक शीट के नीचे छिपने को मजबूर हैं.


गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 187 और फिलिस्तीनियों के मारे जाने की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 21,507 पहुंच गई है. यह गाजा की आबादी का लगभग 1% है. इसके साथ ही खंडहरों में हजारों और शवों के दबे होने की आशंका है


ये भी पढ़ें: China-US Relations: 'हमसे मुकाबला नहीं कर सकती US नेवी', अमेरिका ने साउथ चाइना सी में उतारी सबमरीन तो बौखलाए चीन ने दे डाली धमकी