Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच गाजा पट्टी में जंग जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी में अब तक की सबसे बड़ी हमास सुरंग का पता लगाया है और उसे नष्ट कर दिया है. इस दावे को लेकर इजरायल की सेना ने एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें एक टूटी बिखरी सुरंग नजर आ रही है.


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ की के-9 या डॉग यूनिट ने सैकड़ों मीटर लंबी सुरंग नेटवर्क को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बता दें कि पूरे गाजा में इजरायल की सेना हमास के सुंरग के जाल को बर्बाद करने में जुटी है. इजरायल ने दावा किया है कि क्षेत्र में हमास मुख्यालय के रूप में काम करने वाली कई इमारतें भी नष्ट हो गईं हैं. 


सुरंग पर हमास ने लाखों डॉलर किए खर्च


आईडीएफ के अनुसार, हमास की सुरंग के अंदर कई भूमिगत चौकियां भी हैं. फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन इस सुरंग का इस्तेमाल भंडारण, ठिकाने और आवाजाही के लिए करता था. इजरायली सेना का दावा है कि इतनी बड़ी सुरंग के निर्माण में लाखों डॉलर खर्च हुए होंगे और कई सालों तक यहां काम किया गया होगा. इन सुरंगों में आपस में बातचीत करने के लिए फोन लाइनें बिझा रखी हैं, जिसे इजरायली सेना ट्रैक नहीं कर सकती है. 


सोशल मीडिया पर इजरायल ने साझा किया वीडियो 
 
आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि हमास इस सुरंग के मार्गों में ड्रेनेज सिस्‍टम, बिजली, वेंटिलेशन, सीवेज की सुविधा बना रखी है. इजरायली सेना की ओर से जारी फुटेज में सब कुछ टूटा बिखरा नजर आ रहा है. गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें लगभग 1,140 लोग मारे गए थे.






हमास ने सुरंग से ही इजरायल पर किया था हमला 


अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराय  पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले की योजना हमास ने अपने इन्ही सुरंगी ठिकानों से बनाई थी. इसके जवाब में इजरायल ने हमास को पूरी तरह खत्‍म करने का संकल्‍प लिया और गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में अब तक फिलिस्तीन में मरने वालों की लगभग बीस हजार से अधिक हो गई है 


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायली हमले में एक ही परिवार के 70 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने नेतन्याहू को घुमाया फोन, जानें युद्ध से जुड़ी हर बात