बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता होने तक जारी रहेगा युद्धविराम: इजरायली सेना
Israel Hamas War: इजरायली सेना ने सीजफायर को लेकर कहा है कि जब तक बंधकों को छुड़ाने को लेकर समझौता नहीं होता तब तक युद्धविराम लागू रहेगा.
![बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता होने तक जारी रहेगा युद्धविराम: इजरायली सेना Israel Hamas war IDF Says ceasefire Will Continue till deal reach to free More Hostages बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता होने तक जारी रहेगा युद्धविराम: इजरायली सेना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/cd19524be4418b17c552ae2e2c4b8e951700925420941878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas Ceasefire: इजरायली रक्षा बलों ने सीजफायर को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जब तक बाकी बचे बंधकों को छोड़ने को लेकर समझौता नहीं हो जाता तब तक इलाके में युद्धविराम जारी रहेगा. इजरायली सेना ने ये बयान तब दिया है जब युद्धविराम को खत्म होने में कुछ मिनट ही बचे थे. इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सीजफायर को कुछ और समय के लिए जारी रखा जा रहा है क्योंकि बाकी बचे बंधकों को छोडे़ जाने की मध्यस्थता की जा रही है."
कहा फंसा मामला?
युद्धविराम समझौते की शर्तों के मुताबिक, एक दिन के युद्धविराम के एवज में 10 बंधकों को रिहा किया जाना था. लेकिन गुरुवार को छोड़े जाने वाले बंधकों की लिस्ट में सिर्फ आठ लोगों का नाम था, इसमें 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल थे.
हमास ने बुधवार को 2 रूसी महिलाओं को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में छोड़ा था. अब वह उन दो बंधकों को भी गुरुवार की लिस्ट में जोड़कर 10 बंधकों की गिनती पूरा कर रहा है. हमास के इस लिस्ट को लेकर इजरायल नाराज भी हुआ और आगाह किया कि अगर शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो वह सीजफायर खत्म कर देगा.
The operational pause will continue in light of the mediators' efforts to continue the process of releasing the hostages and subject to the terms of the framework.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 30, 2023
इजरायल की धमकी के बाद हमास ने 10 बंधकों की सूची भेजी है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है. प्रधानमंत्री के दफ्तर ने कहा है कि नई सूची समझौते की शर्तों के तहत है.
ये भी पढ़े:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)