Israel Palestine Conflict: हमास और इजरायल की जंग के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को इजरालयी सेना ने अपने X हैंडल से बताया कि उसके टैंक ने गलती से केरेम शालोम के इलाके में सीमा से सटी मिस्र की एक चौकी पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर आईडीएफ ने खेद भी जताया है.
आईडीएफ ने अपनी पोस्ट में ये कहा
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार रात 9:03 बजे पोस्ट किया, ''थोड़ी देर पहले एक आईडीएफ टैंक ने गलती से फायर किया और केरेम शालोम के क्षेत्र में सीमा से लगी मिस्र की एक चौकी पर हमला कर दिया. घटना की जांच की जा रही है और डिटेल्स की समीक्षा की जा रही है. आईडीएफ इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करता है.''
इजरायल के एक जमीनी हमले को नाकाम किया- हमास
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, उधर हमास की ओर से कहा गया है कि उसने गाजा सीमा पर खान यूनिस के पास एक इजरायली जमीनी हमले को नाकाम कर दिया है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस बीच इजरायली बलों ने कहा है कि वे जमीनी हमले की उम्मीद के मुताबिक गाजा में हमले बढ़ा रहे हैं.
रफाह क्रॉसिंग से मदद लेकर पहुंचे 17 ट्रक
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 ट्रकों का एक काफिला रफाह क्रॉसिंग के जरिये गाजा में अहम मानवीय सहायता लेकर पहुंचा है. पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजरायली एयरस्ट्राइक में कम से कम 266 फलस्तीनी मारे गए हैं. ज्यादातर मौतें दक्षिणी गाजा में हुई हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है जान गंवाने वालों में 117 बच्चे थे.
अब तक जंग में इतने लोगों की मौत
वहीं, इजरायली हवाई हमलों में अब तक गाजा में 4,651 फलस्तीनियों की मौत हुई है जबकि इजरायल में 1400 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवाई हैं. हमास दो बंधकों (अमेरिकी मां-बेटी) को छोड़ चुका है. अब भी उसके पास करीब 200 से ज्यादा लोग बंधक हैं. इजरायल का कहना है कि उसने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक मस्जिद पर हमला किया. वहीं, फलस्तीनी चिकित्सकों ने कम से कम एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी है.
फलस्तीनी शरणार्थियों को लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि गाजा में उसके 29 कर्मचारी मारे गए हैं. यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा, ''हम सदमे और शोक में हैं. अब यह पुष्टि हो गई है कि 7 अक्टूबर से गाजा में हमारे 29 सहयोगी मारे गए हैं.'' एजेंसी ने कहा कि उनमें से आधे शिक्षक थे.
यह भी पढ़ें- 'गाजा से हटे नहीं तो माना जाएगा आतंकी', इजरायल ने फलस्तीनी नागरिकों को जारी की चेतावनी