Israel Palestine Conflict: इजरायल औऱ हमास के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अरब देश लगातार हमास को समर्थन दे रहे हैं. हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने इजरायल से गाजा पर हमले रोकने को कहा था. उन्होंने इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.


बता दें कि पिछले दिनों हिजबुल्लाह ने लेबनान क्षेत्र में इजरायली पोस्ट पर हमला भी किया था. हालांकि बाद में इजरायल ने जवाब देते हुए उसके 3 आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ईरान के पास ऐसा क्या है कि वह इस तरह खुलकर इजरायल को धमकी दे रहा है. आइए जानते हैं ईरान की इस अकड़ का राज क्या है.


सेना की संख्या इजरायल की तुलना में अधिक


ईरान की जनसंख्या करीब 8.67 करोड़ है, जबकि इजरायल की मात्र 89.14 लाख. इसका असर सैनिकों की संख्या पर भी दिखता है. ईरान की सेना में करीब 5.75 लाख जवान हैं. ये एक्टिव सैनिकों की संख्या है. वहीं दूसरी ओर इजरायल के पास सिर्फ 1.73 लाख सैनिक हैं. 4.65 लाख की रिजर्व फोर्स को जोड़कर वह ईऱान के आसपास टिकता है.


फाइटर जेट्स में भी कम नहीं है ताकत


ईरान के पास 541 एयरक्राफ्ट्स और 196 जेट्स हैं. डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट की बात करें तो ईरान के पास यह 23 हैं. ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास ट्रेनिंग देने वाले 94 फाइटर जेट्स भी हैं. ईरान के पास 126 हेलिकॉप्टर भी हैं.


टैंक के मामले में इजरायल से ज्यादा पावरफुल


ईऱान टैंक्स के मामले में इजरायल से दोगुना पावरफुल है. इजरायल के पास सिर्फ 2200 टैंक्स हैं, जबकि ईरान 4071 टैंक्स से लैस है. ईरान बख्तरबंद वाहनों के मामले में भी इजरायल से आगे है. उसके पास 69,685 बख्तरबंद वाहन हैं, जबकिइजरायल के पास 56,290 हैं. ईरान के पास खींचकर ले जाने वाली आर्टिलरी भी इजरायल की तुलना में बहुत अधिक है. ईरान 2050 टोड आर्टिलरी रखता है, जबकि इजरायल के पास 300 ही हैं. ईरान के पास 1085 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं, जो इजरायल के 300 से तीन गुना अधिक हैं. ईरान के पास कुल फ्लीट 101 है. जबकि इजरायल के पास 67 जहाज ही हैं. ईरान के पास 19 पनडुब्बियां हैं, जबकि इजरायल के पास 5 पनडुब्बियां हैं. ईरान के पास 7 फ्रिगेट्स हैं. इजरायल के पास नहीं है.


ईरान के इस हथियार से डरता है अमेरिका भी


कई रिपोर्ट में इस बात का खुलास हो चुका है कि ईरान के पास बैलेस्टिक मिसाइलों का जखीड़ा है. यही नहीं उसके पास ‘फतह’ नाम की एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,400 किलोमीटर से अधिक है. यह मिसाइल फारस की खाड़ी क्षेत्र में मौजूद अमेरिका के किसी भी सैन्य ठिकाने तक पहुंच सकता है. इस मिसाइल की रेंज में पूरा का पूरा इजरायल आता है.


ये भी पढ़ें


Israel Hamas War Live Updates: इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास का एंटी-टैंक सिस्टम कमांडर, समूह के नौसेना संचालक की भी गई जान