Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वह दक्षिणी गाजा के शहर राफा में जमीनी अभियान के लिए अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मांगेंगे. इस स्थान पर गाजा की आधी से अधिक आबादी ने इजरायल की बमबारी से बचने के लिए शरण लिया हुआ है.


एक्स पर लिखते हुए, नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि वह नागरिक आबादी की निकासी सहित राफा में कार्रवाई की योजनाओं की मंजूरी के लिए आगामी सप्ताह की शुरुआत में अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे. उन्होंने लिखा, 'सैन्य दबाव और ठोस बातचीत से ही हमारे बंधकों की रिहाई, हमास का खात्मा और युद्ध के उद्देश्यों की प्राप्ति होगी.'


राफा में भारी संख्या में रहते हैं शरणार्थी- रिपोर्ट
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी का दक्षिणी शहर राफा एक विशाल शरणार्थी शिविर बन गया है, जहां लगभग 14 लाख लोग रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि राफा में इजरायल के सैन्य अभियान के विस्तार के गंभीर मानवीय परिणाम होंगे.


दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्धविराम की भी खबरें आई हैं.  इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मोसाद प्रमुख ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जानकारी दी है कि 10 मार्च को रमजान माह से पहले युद्धविराम लग सकता है. क्योंकि इजरायल के द्वारा दिए गए लगभग सभी सुझाओं पर हमास सहमत हो गया है. यदि युद्धविराम होता है तो हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा और मारे गए लोगों के शवों को भी वापस करेगा. वहीं इजरायल गाजा से विस्थापित लोगों को पुनर्वासित भी करेगा. 






हमास ने इजरायली नागरिकों को बनाया है बंधक
इजरायल ने समझौते के दौरान मध्यस्थों से यह भी कहा है कि अगर समझौता नहीं होता है, तो इजरायल अपने सैन्य अभियान को और तेज करेगा. दरअसल इजरायल अपने देश के बंधकों को छुड़ाने के लिए हर वह कदम उठाने के लिए तैयार है, जिसमें सैन्य अभियान तेज करना भी है. हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान इजरायल के करीब 250 नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिनको अभी तक रिहा नहीं किया है.


यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: रमजान में लग सकता है युद्धविराम, बंधकों को रिहा करेगा हमास! इजरायल के साथ इन मुद्दों पर बनी सहमति