(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel-Hamas War: इजराइल के पास हैं परमाणु हथियारों का जखीरा, पूर्व पीएम ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Israel-Hamas War Update: इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके देश इजरायल के पास भी परमाणु हथियार हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.
Israel-Hamas War News: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग आज यानी बुधवार को चौथे दिन भी जारी है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. इजराइल के हमले से अब तक गज़ा पट्टी में 950 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके देश इजरायल के पास भी परमाणु हथियार हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले इजराइल ने इस बात को दुनिया से छुपाए रखी थी. दुनिया भर में इस बात में महज कयास लगाए जा रहे थे कि इजराइल परमाणु शक्ति से लैस है लेकिन मंगलवार को पूर्व इजरायली पीएम एहुद बराक ने ट्वीट कर इस बात को कन्फर्म कर दिया. पूर्व पीएम ने लिखा है कि इजरायल परमाणु हथियारों से लैस है. हालांकि इजरायल ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की है और हमेशा इससे इनकार करता रहा है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर दावा किया गया था कि इजरायल के पास दर्जनों से लेकर सैकड़ों परमाणु बमों वाला शस्त्रागार है.
हमास के पास भी अत्याधुनिक हथियार
वहीं, दूसरी तरफ हमास को कई देशों का समर्थन प्राप्त है. हमास के पास भी अत्याधुनिक हथियार मौजूद हैं. ईरान हमेशा से हमास का सबसे बड़ा समर्थक रहा है. इजरायल पर हमले में हमास के लड़ाके ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बराक इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री और इजरायली सेना के प्रमुख भी रह चुके हैं. उन्होंने सितंबर 2021 में लेख में तर्क दिया था कि इजरायल को परमाणु अस्पष्टता की अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल 1950 से परमाणु गुप्त कार्यक्रम पर काम कर रहा है और दुनिया से छिप कर बम बना रहा है. शांत रेगिस्तान में इस देश के पास नेगेव परमाणु रिसर्च सेंटर है जहां ताकतवर हथियार बनने के काम किया जाता है.
परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा नहीं करता इजराइल
परमाणु हथियारों पर रोक लगाने की अंतरराष्ट्रीय मुहिम आईकैन के अनुसार दुनिया के नौ देशों के पास 15 हज़ार परमाणु हथियार हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक परमाणु हथियार रूस और अमरीका के पास हैं. लेकिन इजराइल अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा नहीं करता और इसीलिए उसके पास कितने हथियार हैं इसका आकलन लगाना मुश्किल है.