Israel Hamas War: 'आत्मसमर्पण करो या मरो...', संघर्ष विराम वार्ता में गतिरोध के बीच नेतन्याहू ने हमास को दिया अल्टीमेटम
Israel Hamas Crisis: नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल द्वारा हमास को खत्म करने का लक्ष्य हासिल करने के बाद वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करेंगे कि गाजा अब यहूदी राष्ट्र के लिए खतरा न बने.
Israel Hamas War Update: गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए बातचीत आगे बढ़ती नहीं दिख रही है. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने घिरे क्षेत्र में स्थायी रूप से लड़ाई बंद करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध पर अपने देश की दीर्घकालिक स्थिति को दोहराया कि जब तक हमास को पूरी तरह से नष्ट नहीं करेंगे और बंधकों को सुरक्षित और स्वस्थ रिहा नहीं कराएंगे तब तक लड़ाई बिल्कुल भी नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि हमास को एक आसान विकल्प दिया गया था - या तो आत्मसमर्पण कर दें या मर जाएं, क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था."
हमास का पूरा विनाश ही हमारा लक्ष्य
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल द्वारा हमास को खत्म करने का लक्ष्य हासिल करने के बाद वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करेंगे कि गाजा अब यहूदी राष्ट्र के लिए खतरा न बने. उन्होंने आगे कहा, “हम जीत तक लड़ रहे हैं. हम तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक कि हम इसके सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते - हमास का पूरा विनाश करना और हमारे सभी बंधकों को रिहा करना ही हमारा लक्ष्य है.''
पिछले समझौते में हमास ने 105 बंधक छोड़े थे
एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि इजराइल हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए नए चरणों पर चर्चा करने के लिए तैयार है. पिछले समझौते में हमास ने 105 बंधकों को रिहा किया था और इजराइल ने एक सप्ताह के युद्धविराम के दौरान 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.
'हमास को नहीं है इजराइल पर भरोसा'
कतर स्थित अल जजीरा समाचार के साथ एक साक्षात्कार में हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने जोर देकर कहा कि समूह युद्धविराम के बदले बंधकों को मुक्त करने का इच्छुक नहीं है क्योंकि इजरायल गाजा में अपनी शत्रुता फिर से शुरू कर देगा. “कुछ लोग एक छोटे से युद्ध विराम की तलाश में हैं - एक सप्ताह, दो सप्ताह, तीन सप्ताह के लिए. लेकिन हम आक्रामकता को पूरी तरह से रोकना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम यह खेल नहीं खेलेंगे.'' हमद ने पहले कहा था कि हमास इजरायल पर 7 अक्टूबर जैसे हमले बार-बार करना चाहता था जब तक कि देश नष्ट न हो जाए.
युद्ध विराम के लिए लगातार हो रही कोशिश
इस बीच, कतर स्थित हमास के राजनीतिक ब्यूरो के नेता इस्माइल हानियेह ने मिस्र का दौरा किया और देश के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल के साथ बातचीत की. इस दौरान काफी व्यस्त बातचीत चल रही थी.
दूसरी ओर, इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के निदेशक डेविड बार्निया ने इस सप्ताह की शुरुआत में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी और सीआईए प्रमुख बिल बर्न्स के साथ एक सकारात्मक बैठक की.
वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने उम्मीद जताई कि संघर्ष विराम वार्ता में कुछ नतीजा निकलेगा. किर्बी ने एयरफ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, "ये बहुत गंभीर चर्चाएं और वार्ताएं हैं और हमें उम्मीद है कि वे कहीं न कहीं आगे बढ़ेंगी."
ये भी पढ़ें