Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच बीते 6 हफ्तों से जंग जारी है. इसी बीच दोनों पक्षों में मानवीय संघर्ष विराम का समझौता हुआ है. समझौते के बाद हमास इजरायल के 240 बंधकों में से लगभग 50 को रिहा करेगा. इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार इजरायल ने 300 फिलिस्तीनी बंदियों की लिस्ट जारी की है. इन 300 बंदियों में कुल 287 लोगों की उम्र  18 वर्ष से कम है. इनको वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में दंगा करने और पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


इजरायल की तरफ से रिहा किए जाने वाले 300 फिलिस्तीनी बंदियों में से कुल 150 महिलाओं और नाबालिगों के नाम शामिल हैं, जिन्हें इजरायल चार दिनों के युद्ध विराम के दौरान रिहा करने पर सहमत हुआ है. इसके अलावा 13 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें बड़े पैमाने पर आतंकी हमले के प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया था.


6 घंटे तक चली बैठक
इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने बंधक समझौते के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. आपको बता दें कि इजरायल की वॉर कैबिनेट में शामिल अधिकारियों ने छह घंटे की बैठक की, जिसके बाद कतर, मिस्र और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से हुए समझौते को मंजूरी दे दी. व्हाइट हाउस के अनुसार सभी पक्षों द्वारा समझौते को मंजूरी मिलने के लगभग 24 घंटे बाद बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी.


इजरायली सरकार के बयान में कहा गया है कि हमास की तरफ से रिहा किए गए हर एक 10 बंधकों के रिहाई के बदले संघर्ष विराम को एक दिन और बढ़ाया जाएगा, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने बात दोहराई.


हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था. उस दौरान उन्होंने 240 इजरायली नागरिकों समेत कई विदेशी नागरिकों को अपने कब्जे में कर लिया था. इसके बाद उन्होंने कतर की मध्यस्थता के मदद से 4 बंधकों को रिहा किया था और बाद में 1 बंधक की मौत की जानकारी दी थी. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन किसी भी तरह से हमास पर रहम दिखाने के मूड में नहीं है.


उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक हमास का पूर्ण रूप से सफाया नहीं हो जाता है, तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे. इसके लिए उन्होंने युद्ध गति भी तेज कर दी और दूसरे स्टेज के मुताबिक हवाई हमले के अलावा गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण भी शुरु कर दिया है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार का इस्लामोफोबिक बयान, कहा- 'गाजा में अभी और बच्चे मरने चाहिए...'