Israel-Hamas War Israeli Air Strike: इजरायल और हमास के बीच पिछले 80 दिनों से युद्ध छिड़ा हुआ है. इस दौरान इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है. इजरायली वायु सेना ने बीते दिनों ही गाजा पट्टी पर हवाई हमले में एक ही परिवार के 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने दी. उन्होंने बयान जारी करते हुए बताया कि इजरायली हवाई हमले में मारे गए लोगों में संयुक्त राष्ट्र सहायता कर्मी का परिवार शामिल था.
इजरायली हमले में मारे गए परिवार में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले 56 साल के इस्साम अल-मुगराबी का परिवार था. उनके परिवार में शामिल उनकी पत्नी, 5 बच्चे और दर्जनों अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग गाजा के शहर और दक्षिणी शहर खान यूनिस पर केंद्रित हो चुका है. दोनों को ही फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास का गढ़ माना जाता है. इजरायल हमास युद्ध के दौरान पिछले 24 घंटों में मारे गए लोगों की बात करें तो ये आंकड़ा 200 के करीब है. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और हालातों के बारे में जानकारी ली.
UNDP के हेड ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के हेड अचिम स्टीनर ने एक ही परिवार के 70 लोगों के मारे जाने पर कहा "मुझे आज गाजा में हमारे UNDP सहयोगी और उनके परिवार की मौत की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. हवाई हमले में कथित तौर पर उनके परिवार के 70 से अधिक सदस्य भी मारे गए."
उन्होंने कहा कि लगभग 30 सालों तक इस्साम ने फिलिस्तीनी लोगों को सहायता के हमारे कार्यक्रम के माध्यम से UNDP के साथ काम किया है. उन्हें टीम के एक प्रिय सदस्य के रूप में याद किया जाएगा. इस दौरान अचिम स्टीनर ने तुरंत युद्ध विराम का अनुरोध किया.
गाजा में एक चौथाई भूख से मर रहे
गाजा में इजरायल का आक्रमण हाल के इतिहास में सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक रहा है, जिसने गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से लगभग 85 फीसदी लोगों को बेघर होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों की इस सप्ताह की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में आधे मिलियन से अधिक लोग आबादी का एक चौथाई भूख से मर रहे हैं.
अमेरिका का इजरायल को संदेश
अमेरिका ने नियमित रूप से इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन किया है, लेकिन बढ़ती मौत की संख्या और एन्क्लेव में मानवीय संकट के बीच गाजा के नागरिकों की पीड़ा के प्रति उसकी आलोचना बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मानवीय सहायता कार्यों का समर्थन करने वाले लोगों सहित नागरिक आबादी की रक्षा करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में बात की.