Israel-Hamas War:  इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार (11अक्टूबर) को इजरायल-हमास युद्ध चौथे दिन में प्रवेश कर गया. ऐसे में . इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है. इजरायली सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. ऐसे में अब तक सेना ने गाजा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हमास के 2,294 ठिकानों पर बमबारी की है.


इतना ही नहीं, इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया. डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इन हमलों में अब तक 900 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,इज़राइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार ने दावा किया है कि भले ही हमास ने ये युद्ध शुरू किया लेकिन इसे ख़त्म हम करेंगे. वो भी अपनी शर्तों पर इसे हम खत्म करेंगे. 


हमास के दो और अधिकारी मारे गए 


इसराइल की सेना ने बताया है कि ग़ज़ा में हवाई हमले के दौरान हमास के दो अधिकारी मारे गए हैं. सेना के मुताबिक़, हमास पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य ज़कारिया अबू मुअम्मर और जवाद अबू शमाल ख़ान यूनिस में बुधवार को हवाई हमले में मारे गए. रिपोर्ट के अनुसार, शमाल हमास के वित्त मंत्री थे और 'ग़ज़ा पट्टी के भीतर और बाहर आतंकवाद के फ़ंडिंग' में और इसराइल के नागरिकों को निशाना बनाने वाले अभियान में शामिल थे.


हमास ने इजरायल पर की थी रॉकेट की बौछार 


वहीं, मुअम्मर हमास के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले के अधिकारी थे और 'कई आतंकवादी गतिविधियों' में शामिल थे. हालांकि हमास ने अभी इनके मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच इस युद्ध की शुरुआत हमास के हमले से हुई. शनिवार को तड़के सुबह हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. जिसके बाद इजराइल बौखला सा गया. हमास की तरफ से हुए हमले में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है. इसी हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है.इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें से 260 बच्चे और 200 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 4,250 लोग जख्मी हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: ये हैं इजराइल के पांच सबसे ताकतवर हथियार, इनके आगे टिकना है नामुमकिन, हमास को यूं चटा रहे धूल