Israel Hamas War: गाजा के अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सेना को मिला होस्टेज की वीडियो, अस्पताल से थोड़ी दूरी मिली बंधक की लाश
Al Shifa Raid: इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें अस्पताल के पास एक शव मिला है जो हमास की ओर से बनाए गए बंधकों में से एक का था. उन्होंने कहा कि सेना जब वहां पहुंची बंधक की मौत हो चुकी थी.
Israel Hamas War: गाजा के अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सैनिकों के दाखिल होने के बाद से इजरायल की सेना ने वहां हमास की मौजूदगी के कई दावे किए हैं. इजरायली सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि हमास की ओर से अगवा किए गए बंधकों से जुड़ी फुटेज अल-शिफा अस्पताल के कंप्यूटरों में मिली हैं.
अधिकारी ने कहा, "हमारे सैनिक अस्पताल की सभी इमारतों की तलाशी ले रहे हैं. हमें हमास से जुड़ी कई खुफिया सामाग्री मिली है. अधिकारी ने आगे कहा, इमारतों की तलाशी के दौरान हमें इजरायल से अगवा किए गए बंधकों से जुड़ी जानकारी और कंप्यूटर में कई फुटेज मिले हैं. इसके अलावा हमने कई तकनीकी उपकरणों को बरामद किया है." इजरायली अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सभी सामान को आगे की जांच के लिए भेजा जा रहा है.
हमास ने लगाए आरोप
हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल पर इजरायली हमले की वजह से अस्पताल की चिकित्सा सुविधा ठप हो गई है. मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा ने एएफपी को बताया कि इजरायली सैनिकों ने रेडियोलॉजी यूनिट को तबाह कर दिया और इसके साथ ही बर्न एंड डायलिसिस विभाग पर भयंकर बमबारी की.
बंधकों की मौत का दावा
इजरायली सेना ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायली नागरिकों का अगवा कर बंधक बनाए गए एक महिला को मार डाला गया है. सेना के प्रवक्ता ने मारे गए बंधक का नाम येहूदित विएस बताया है. उन्होंने कहा कि येहूदित का हत्या हमास के लड़ाकों ने की है.
सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "आंतकवादियों ने अगवा की गई बंधक येहूदित को मार डाला, हम तब तक वहां पहुंच न सके." इजरायल-हमास जंग में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले की वजह से गाजा में 11, 500 लोगों की मौत हुई है. वहीं इजरायल में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:
मालदीव में भारत की जगह तैनात होंगे चीनी सैनिक? राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने जानें इस पर क्या कहा