Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के ऊपर आरोप लगाया है कि अल-शिफा अस्पताल के नीचे एक 55 मीटर की सुरंग में एक सैनिक और दो विदेशी बंधकों को कैद कर रखा गया था. इजरायली सेना ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक सुरंग को दिखाया गया था. सेना ने दावा किया कि अल-शिफा के परिसर के नीचे 10 मीटर गहराई तक सुरंग खोदी गई थी. 


पिछले हफ्ते इजरायल ने अल-शिफा अस्पताल पर कब्जा कर लिया था, इसके बाद से इजरायली सेना ने अस्पताल की कई इमारतों की तलाशी ली थी और कई कथित सबूत पेश किए थे और दावा किया था कि अस्पताल के नीचे बंकर में हमास के लड़ाके ऑपरेशन चला रहे थे. 






'हमने अल-शिफा में नहीं बनाई कोई सुरंग'


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास ने स्वीकार किया है पूरे गाजा में उसने सैंकड़ो किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई है. हमास ने कहा कि वह इस बात को कबूलते हैं कि उनके पास सुरंगों, बंकरों और एक्सेस शाफ्ट का एक नेटवर्क है लेकिन अल-शिफा के भीतर उन्होंने कोई सुरंग नहीं बनाई है. 


बंधकों को तलाश रहा है इजरायल 


इजरायली सेना अल-शिफा अस्पताल में अपने सभी नागरिकों को ढूंढ रहा है जिसे हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद अगवा कर लिया था. हाल ही में इजरायली सेना को अल-शिफा के नजदीक एक बंधक महिला का शव मिला था. इजरायल ने दावा किया कि महिला का नाम नोआ मार्सियानो था और वह इजरायली सेना की सिपाही थी. हालांकि हमास ने इजरायल के आरोपों से इनकार किया है, उसने कहा कि नोआ मार्सियानो की मौत इजरायली हमलों की वजह से हुई है. 


नोआ की मौत पर सेना ने कहा, "नोआ की हत्या अल-शिफा अस्पताल में हमास के एक आतंकवादी ने की थी. इजरायली सेना मार्सियानो के परिवार की देखभाल करेगा. हम बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव तरीके से प्रयास कर रहे हैं."






ये भी पढ़ें:
Israel Hamas War: बंधकों की रिहाई के लिए हमास से समझौते पर इजरायल और अमेरिका का इनकार, नेतन्याहू बोले- अगर डील हुई तो...