Israel-Hamas War Woman Raped by Hamas: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान युद्ध विराम की घोषणा की गई थी. इस दौरान इजरायल और हमास ने कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया था, जिसकी वजह से 100 से ऊपर फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल ने रिहा किया और लगभग 50 लोगों को हमास ने इजरायली बंधकों को आजाद किया. इनमें में कई महिला कैदी भी शामिल थी. हालांकि, इजरायली डॉक्टरों ने दावा किया है कि लगभग 30 इजरायली महिला कैदियों का हमास के लड़कों ने रेप किया है. इजरायली डॉक्टरों ने रिहा किए गए महिला कैदियों का इलाज किया. इसी दौरान उन्होंने जांच में पाया कि महिला कैदियों का रेप किया गया है.


रिहा किए गए महिला बंधकों का इलाज करने वाले दो इजरायली डॉक्टरों समेत मामले से परिचित एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने अमेरिकी समाचार पत्र US टुडे को बताया कि महिला कैदियों को हिंसक यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. हालांकि, तीनों ने अपने नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया. एक डॉक्टर ने कहा कि 12 से 48 साल की उम्र के लोगों में से 30 लोगों को गाजा में हमास के हाथों यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.


मौत का जोखिम चार गुना अधिक
डॉक्टर ने हमलों की विशिष्ट प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया, जबकि इस बात पर जोर दिया कि यौन शोषण के पीड़ितों में आम तौर पर उन लोगों की तुलना में मृत्यु का जोखिम चार गुना अधिक होता है, जिन्होंने इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं किया है. डॉक्टरों ने कहा कि रेप की गई महिलाओं की उम्र बच्चे पैदा करने लायक है.


इसलिए डॉक्टरों के तरफ से गर्भधारण की उम्र की सभी रिहा की गई महिला बंधकों का गर्भावस्था परीक्षण और संक्रमणों की जांच की गई.दूसरे डॉक्टर ने देखा कि रिहा की गई कई महिला बंधकों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर के लक्षण दिखे, उन्होंने कहा कि वे अत्यंत गंभीर यौन हमलों की वजह से गहरे सदमे में हैं.


ये भी पढ़ें:China Nuclear Test: चीन को लगी परमाणु हथियार की 'भूख', टेस्टिंग के लिए एक्टिव किया 60 साल पुराना बेस, सैटेलाइट तस्वीरें देख दुनिया परेशान