Israel Hamas War Hamas Official Sister Arrested: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी बीच फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने लोकल सोर्स का हवाला देते हुए बताया है कि इजरायली बलों ने ड्रोन हमले में मारे गए वरिष्ठ हमास अधिकारी सालेह अल-अरौरी की बहन दलाल और फातिमा अल-अरौरी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इजरायली बलों ने 2 जनवरी को बेरूत में वरिष्ठ हमास अधिकारी सालेह अल-अरौरी को मौत के घाट उतार दिया था.
 
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने जानकारी दी कि इजरायली सेना ने रविवार (14 जनवरी) को सुबह में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला और अल-बिरेह कस्बों पर छापेमारी की थी. इसी दौरान सेना ने सालेह अल-अरौरी कि दोनों बहनें को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना पर अल जजीरा ने एक वीडियो भी जारी की जिसमें सालेह अल-अरौरी कि दो बहनों में से एक के बेटे ने कहा कि इजरायली सेना ने उसकी मां को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर में घुसी थी.


इजरायली सेना ने की महिलाओं से मारपीट
गिरफ्तार की गईं दो महिलाओं में से एक के बेटे ने अल जजीरा को बताया कि इजरायली सेना ने उसकी मां के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की. इसके अलावा उसके मामा सालेह अल-अरौरी की तस्वीरें भी जब्त कर ली.


सालेह अल-अरौरी को 12 दिन पहले ही बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर हुए इजरायली ड्रोन हमले में मरा गया था. इस पर हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल-शार्क ने कहा था कि इजरायल ने कायरतापूर्ण काम किया है.


अल-अरौरी हमास के थे पोलित ब्यूरो वरिष्ठ अधिकारी
अल-अरौरी हमास के पोलित ब्यूरो में एक वरिष्ठ अधिकारी थे. वो हमास के सैन्य मामलों में शामिल होने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पहले कब्जे वाले वेस्ट बैंक में समूह की उपस्थिति का नेतृत्व किया था. हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में जानकारी दी थी कि हमास के सशस्त्र विंग - क़सम ब्रिगेड के नेता समीर फ़िंडी अबू आमेर और अज़्ज़म अल-अकरा अबू अम्मार भी मारे गए. इसमें समूह के चार अन्य सदस्यों के नाम बताए गए जो भी मारे गए थे.


ये भी पढ़ें:Pakistan Imran Khan: इमरान खान की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम! SC के फैसले के बाद चुनावी पिच पर बिना 'बल्ले' के उतरेगी PTI, जानें पूरा मामला