Israel Hamas War Benjamin Netanyahu On Ceasefire: इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच पिछले 34 दिनों से घमासान युद्ध जारी है. इस दौरान दुनिया के कई देशों ने मिलकर सीजफायर की अपील की. हालांकि, इस पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पूरी तरह से मुखर है. उन्होंने गुरुवार (9 नवंबर) को गाजा में संघर्ष विराम से इनकार करते हुए कहा कि सेना बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्र (गाजा) पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए बताया कि हमास के साथ युद्ध विराम का मतलब आत्मसमर्पण है. उन्होंने कहा कि सैन्य हमले के लिए उनके पास कोई टाइम टेबल नहीं था. मुझे लगता है कि हमारी सेना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमास को खत्म करने के लिए चाहे इसमें कितना भी समय लगे, हम करेंगे.
बेंजामिन नेतन्याहू का गाजा को लेकर प्लान
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की लंबे समय तक गाजा में बने रहने की कोई योजना नहीं है. हम गाजा पर शासन करना नहीं चाहते हैं. हम इस पर कब्जा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि हम इसे और बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल किसी को विस्थापित करना नहीं चाहता है. गाजा के भविष्य के लिए अपनी योजना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और नाकाबंदी वाले क्षेत्र को कट्टरपंथ से आजाद करना चाहिए. उस क्षेत्र का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए. हमें एक सरकार ढूंढनी होगी, जो जनता की तरफ से स्थापित की जाए.
उन्होंने कहा कि इजरायली सेना को गाजा में फिर से प्रवेश करने और हत्यारों को मारने के लिए तैयार रहना होगा. ये करना जरूरी है क्योंकि, इस तरह से ही हमास जैसे समूह को दोबारा से उभरने से रोकने में मदद मिलेगी.
इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत
इजरायल पर पिछले महीने 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया था. इस हमले में अब तक 1400 इजरायलियों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा करीब 240 लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर है. इस जानलेवा हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए. इस हमले में अब तक गाजा पट्टी में 10,569 लोगों के मारे जाने की खबर है और 26 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने के दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Israel Gaza Attack: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्रों को धमकियां, जानिए क्या कहा गया