Israel Hamas War: 'हमें कोई नहीं रोकेगा, हमास के लड़ाकों को खत्म..', सेना के कमांडरों से बोले इजरायली PM नेतन्याहू
Israel Hamas: एडम बेस पर पीएम के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक तजाची हानेग्बी, प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ तजाची ब्रेवरमैन, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव मेजर-जनरल भी मौजूद थे.
Israeli PM Benjamin Netanyahu Visited Marom Brigade: इजरायल (Israel) हमास युद्ध के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बार फिर अपने जवानों से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने बीते शनिवार (14 अक्टूबर) को गाजा सीमा के पास मौजूद सैनिकों से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार (2 नवंबर) को बेंजामिन नेतन्याहू ने एडम बेस पर इजरायली सुरक्षा बल (IDF) मैरोम ब्रिगेड से मिले और अलग-अलग स्पेशल यूनिट के कमांडरो से मुलाकात की.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान एडम बेस पर मौजूद अलग-अलग यूनिट के कमांडरों ने हाल के हफ्तों में की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. हमास के खिलाफ युद्ध में सैनिक अलग-अलग तरह के कामों को अंजाम देने का काम कर रहे है, जिनमें गाजा पट्टी से सटे क्षेत्र से नागरिकों को बचाना और आतंकवादियों का सफाया करना शामिल है.
इजरायली PM ने सैनिकों को किया संबोधित
इजरायली सैनिक हमास के खिलाफ युद्ध के दौरान देश भर के निशानेबाजी और स्नाइपर टीमों सहित आपातकालीन दस्तों को अभ्यास कराते हैं. इसके अलावा कई सैनिकों को जमीनी घुसपैठ से पहले फोर्स को इससे जुड़े जरूरी ट्रेनिंग देते हैं. इजरायली पीएम ने कमांडरों से मुलाकात के दौरान स्पेशल यूनिट के सामने मशीन और परिचालन क्षमताओं को देखा, जिसका इस्तेमाल गाजा और इससे जुड़े क्षेत्रों में लड़ाई में किया जाएगा.
Prime Minister Benjamin Netanyahu visited the IDF Marom Brigade and met with soldiers from elite units.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) November 2, 2023
He was briefed on their activities in recent weeks, including rescuing civilians and clearing terrorists from the area adjacent to the Gaza Strip.https://t.co/2HWqoWzrzB pic.twitter.com/xdy5nMotMx
इस मौके पर पीएम ने सैनिकों से कहा कि इजरायली सैनिक गाजा शहर के बाहरी इलाके में हैं और हमें कोई नहीं रोकेगा. उन्होंने सैनिकों से कहा कि इजरायली सेना को बहुत प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम के अलावा कई और अधिकारी मौजूद
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि युद्ध के दौरान हमें भी नुकसान हुआ है. मैं यहां मैरोम ब्रिगेड में स्पेशल यूनिट इकाइयों के साथ हूं. मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम हमास के लड़ाकों को खत्म करने की अपनी कार्रवाई नहीं रोकेंगे. एडम बेस पर पीएम के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक तजाची हानेग्बी, प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ तजाची ब्रेवरमैन, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव मेजर-जनरल भी मौजूद थे.
एडम बेस पर IDF ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख मेजर-जनरल. तामीर यादाई, हेड इन्फैंट्री और पैराट्रूप ऑफिसर ब्रिगेडियर-जनरल. एरन ओलियल, मैरोम ब्रिगेड कमांडर कर्नल गिल एल्या भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: China: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ताइवान में फिर 20 चीनी विमानों ने की घुसपैठ