इजरायली सैनिक के सिर को हमास ने 8 लाख रुपयों में किया नीलाम, पिता का छलका दर्द, कहा- यह बर्बरता है
Israel Hamas War: डेविड ने बताया कि जैसे ही उन्हें अपने बेटे का कटा सिर मिला, उन्हें एक सुकून मिला क्योंकि अब वह अपने बेटे को दफना सकते थे.
Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल ने कसम खा ली है कि जब तक हमास के आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता तब तक वह नहीं थमेगा. इस बीच एक इजरायली सैनिक के पिता का दर्द सामने आया है. पिता का आरोप है कि हमास के लड़ाके ने उसके बेटे का सिर काटकर उसे नीलाम कर दिया था. डेविड ताहर नाम के इस व्यक्ति ने अपने बेटे सीपीएल आदिर ताहर की मौत को लेकर चैनल 14 को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.
डेविड ने बताया कि 7 अक्टूबर को आदिर गाजा सीमा के नजदीक इजरायली सैन्य चौकी पर तैनात था. चौकी पर हमास के लड़ाकों ने हमला किया और आदिर को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हमास के लड़ाकों ने आदिर का सिर काट लिया और 10 हजार डॉलर में नीलाम करने का एलान कर दिया.
'बिना सिर के दफनाना पड़ा धड़'
डेविड ने बताया कि उन्हें आदिर का शव इजरायल के राष्ट्रीय कब्रिस्तान में मिला. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे का शव क्षत-विक्षत हो चुका था. उसकी हालत इतनी बुरी थी कि उसे पहचानना मुश्किल था." शव की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की गई. डेविड ने बताया कि वह आदिर के सिर के लिए दो महीने के दर-दर भटकते रहे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन दिसंबर में उन्हें पता चला कि इजरायली खुफिया विभाग को उनके बेटे का सिर मिल गया है जिसे आतंकियों ने एक फ्रीजर में रखा हुआ था.
डेविड कहते हैं, "जैसे ही मुझे अपने बेटे का सिर मिला मुझे सूकून महसूस हुआ, भले ही आदिर के साथ बहुत गलत हुआ लेकिन आखिरकार मैं उसे पूरी तरह से दफना सका."
ये भी पढ़ें: