इजरायली बच्चों के 'सिर कलम' करने के दावों पर बाइडेन बोले- हमने देखें हैं सबूत, व्हाइट हाउस ने दी सफाई
America Reaction On Israel Hamas War: अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि अमेरिकी अधिकारी या राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसी कोई तस्वीरें नहीं देखी हैं.
![इजरायली बच्चों के 'सिर कलम' करने के दावों पर बाइडेन बोले- हमने देखें हैं सबूत, व्हाइट हाउस ने दी सफाई Israel Hamas War Joe Biden reacts to claims of beheading Israeli children says have seen evidence White house Clarified इजरायली बच्चों के 'सिर कलम' करने के दावों पर बाइडेन बोले- हमने देखें हैं सबूत, व्हाइट हाउस ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/e2610ee2b8423438eed31b72a1a6eb401697089220392843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War: गाजा से सटे इजरायल के किबुट्ज कफार अजा इलाके में हमास के लड़ाकों ने युद्ध के दौरान कई हमले किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया कि इस इलाके में उन्होंने "आतंकवादियों के द्वारा बच्चों के कटे सिर की वेरिफाइड तस्वीरें" देखीं हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "यह जरूरी है कि अमेरिकी लोग देखें की (इजरायल गाजा युद्ध में) क्या हो रहा है. मैं काफी समय से इन चीजों से जुड़ा रहा हूं लेकिन मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मुझे ऐसा कुछ देखना पड़ेगा."
बाइडेन ने ये बात यहूदी समुदाय के नेताओं के एक सम्मेलन में कही है. बाइडेन ने कहा, "यहूदियों पर हो रही बर्बरता को कमतर आंकना और यहूदी समुदाय के लोगों पर ही ऊंगली उठाना सोच से परे है. हालांकि अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि अमेरिकी अधिकारी या राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसी कोई तस्वीरें नहीं देखी हैं.
व्हाइट हाउस ने दी सफाई
व्हाइट हाउस के मुताबिक, "राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कथित तौर अत्याचारों के बारे में अपनी टिप्पणियां नेतन्याहू के प्रवक्ता के दावों और इजरायल की मीडिया रिपोर्टों के आधार पर दी थी." सीएनएन के मुताबिक, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा था कि किबुट्ज कफार अजा इलाके में हमास के हमले के बाद बच्चों के सिर धड़ से अलग देखे गए.
बाइडेन ने कहा, "इजरायल और यहूदी लोगों के कठिन वक्त के बीच कई अरब देश इजरायल की मदद करने के लिए सामने आए हैं." व्हाइट हाउस की बैठक से पहले बाइडेन यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद से फोन पर बातचीत की और उन्होंने बताया कि इजरायल रक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए हमला कर रहा है. दोनों नेताओं ने युद्ध के बीच मानवीय सहायता पर भी जोर दिया और जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने की भी बात की.
इजरायली मीडिया के मुताबिक, इजरायल हमास युद्ध में कफार अजा इलाके में हो रही बर्बरता इजरायली इतिहास के सबसे बर्बर हमलों में गिनी जाएगी. इजरायली मीडिया कफार अजा हमले को साल भर पहले यूक्रेन के बूचा शहर में हुए मानवीय अत्याचार की तरह बता रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)