Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग की वजह से न सिर्फ मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल मची हुई है, बल्कि पूरी दुनिया सहमी हुई है. यूरोप में रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के समय दुनिया को इस दूसरी जंग का भी गवाह बनना पड़ा है. इजरायल गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों पर न सिर्फ एयरस्ट्राइक कर रहा है, बल्कि जमीनी हमले की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस युद्ध की वजह से सबसे बुरी स्थिति गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों की है.
अभी सबसे ज्यादा चिंता गाजा पट्टी में मौजूद बंधकों की है, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए हमले के दौरान अगवा कर लिया था. इन सभी को गाजा में अंडरग्राउंड रखा गया है. ऐसे में जब भी इजरायली एयरस्ट्राइक हो रही है, ये सवाल उठ रहा है कि कहीं ये बंधक भी इसमें मारे न जाएं. फिलिस्तीन समर्थक हमास ने कुछ बंधकों को रिहा भी किया है. जंग के बीच युद्धविराम की भी मांग उठने लगी है. ऐसे में आइए इजरायल-फिलिस्तीन जंग से जुड़े अपडेट्स जानते हैं.
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में युद्ध अपने दूसरे स्टेज में पहुंच गया है. उनका कहना है कि गाजा में चलने वाली जंग लंबी और कठिन होने वाली है. नेतन्याहू ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर बंधकों को वापस लेकर आएंगे.
- गाजा पट्टी में हमास के नेता याह्या सिनवा ने कहा है कि चरमपंथी संगठन इजरायल के साथ तुरंत कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है. हालांकि, फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली के लिए इजरायल बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
- गाजा में हमास के जरिए ऑपरेट होने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि यहां पर अब तक इजरायल के हमले में 8000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले में 1400 के करीब लोगों के मारे जाने के बाद से ही गाजा पर हमला जारी है.
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा है कि वह गाजा में इजरायली सेना के हमलों से हैरान हैं. गुतारेस ने कहा कि हैरानी की बात ये है कि जंग के बीच मानवीय मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय सहमति बन रही थी, मगर भी भी हमला किया जा रहा है.
- इजरायल-हमास जंग के बीच लेबनान की तरफ से भी इजरायल पर हमला किया जाने लगा है. इजरायली सेना ने बताया कि इसके एक ड्रोन पर हिजबुल्लाह ने मिसाइल से हमला किया. जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया गया है.
- संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने चेतावनी दी है कि गाजा में बड़े पैमाने पर इजरायल की जमीनी कार्रवाई के विनाशकारी नतीजे हो सकते हैं. इजरायली हमले में हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो सकती है. उन्होंने युद्ध रोकने की वकालत की है.
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा है कि सोमवार को बैठक होने वाली है, जिसमें इजरायल-हमास युद्ध को रोकने पर चर्चा होगी. यूएनएससी अब तक चार अलग-अलग प्रस्तावों को पारित करने में विफल रही है, जिससे इजरायल-गाजा युद्ध में युद्धविराम या थोड़े समय के लिए मानवीय विराम लग सकता था.
- फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा में इजरायल के ऑपरेशन के जवाब में अरब देशों के नेताओं से एक आपातकालीन अरब लीग समिट बुलाने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि इजरायल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का जवाब गाजा पर बमबारी और तबाही से दे रहा है.
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि उनकी इंटरनेट सर्विस कंपनी स्टारलिंक गाजा में अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इजरायल के हमले की वजह से गाजा में इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ गई हैं.
- इजरायल ने गाजा में सहायता संगठनों को स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस प्रदान करने की एलन मस्क के वादे से लड़ने की कसम खाई. संचार मंत्री श्लोमो करही ने कहा कि हमास इंटरनेट का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करेगा.
यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध में उतरे एलन मस्क, गाजा में करने वाले हैं ये काम!