Israel-Hamas War News: इजरायल-हमास युद्ध चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. इस युद्ध की वजह से अब तक गाजा पट्टी में हजारों की संख्या में फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद उसकी सेना गाजा पट्टी से हमास को मिटाने के लिए लगातार बम बरसा रही है. लगभग एक महीने से चल रहे युद्ध के अभी खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि युद्धविराम को लेकर भी कोई बात नहीं हो रही है. 


मिडिल ईस्ट में चल रही इस जंग में इजरायल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 लोगों को अगवा भी किया गया है. वहीं इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई की वजह से गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 9200  से ज्यादा हो गई है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. दुनियाभर में युद्ध रोकने के लिए लगातार मिन्नतें की जा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजरायल-हमास युद्ध में अब तक के 10 सबसे बड़ी अपडेट्स क्या हैं. 



  1. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने गाजा में युद्धविराम का ऐलान किया है. इस तरह इजरायल के साथ हिजबुल्लाह के युद्ध होने का खतरा टल गया है. लेबनान में लोगों को युद्ध का डर सता रहा था. नसरल्लाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल पर हमास का हमला ईरान की जानकारी के बिना किया गया. 

  2. सीएनएन से बात करते हुए एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को उम्मीद है कि हमास के खिलाफ जंग में इजरायल अपनी रणनीति को बदलने वाला है. गाजा पर की जा रही बमबारी कम की जाएगी और जमीनी हमले पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बमबारी में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं. 

  3. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गाजा सिटी में एंबुलेंस के काफिले पर किए गए हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने भी हमले की पुष्टि कर दी है. लेकिन इसका कहना है कि एंबुलेंस में हमास के लड़ाके थे. काफिले में पांच एंबुलेंस शामिल थे, जो राफाह क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे. 

  4. गाजा के साफ्तावी इलाके में एक स्कूल में विस्थापित हुए लोगों ने शरण ले रखी थी. लेकिन इजरायली एयरस्ट्राइक में वहां रह रहे 20 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे ही एक हमला तटीय इलाके में हुआ, जहां दक्षिण की ओर जा रहे लोगों पर एयरस्ट्राइक हुई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई है. 

  5. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के विचार को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक गाजा में बंदी बनाए गए सभी बंधक रिहा नहीं हो जाते हैं, तब तक इ तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात भी की. 

  6. अमेरिका गाजा पट्टी के ऊपर लगातार हवाई सर्विलांस ड्रोन उड़ा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि हमास के जरिए बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाया जा सके. इनमें से ज्यादा ड्रोन्स दक्षिणी गाजा में उड़ाए जा रहे हैं, जहां पर बंधकों के मौजूद होने की बात कही जा रही है. मगर अभी तक उनका सुराग नहीं मिला है.

  7. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायली प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने कहा है कि सभी को ये सुनिश्चित करना होगा कि 7 अक्टूबर जैसा हमला दोबारा नहीं हो. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस संकट को क्षेत्र के अन्य इलाकों में फैलने से रोकना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. 

  8. फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने और गाजा पट्टी में इजरायली हमलों से नागरिकों के साथ-साथ मेडिकल टीमों की रक्षा करने का गुजारिश कर रही है. इजरायल ने अल-शिफा अस्पताल के पास ही एंबुलेंस के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 15 लोग मारे गए हैं. 

  9. गाजा में मौजूद इजरायल की सेना धीरे-धीरे गाजा सिटी की ओर बढ़ रही है, जो यहां का सबसे बड़ा इलाका है. गाजा सिटी में ही सबसे ज्यादा फिलिस्तीनी लोग रहते हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में सेना को आगे की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. इजरायली सेना ने भी कहा है कि उसने गाजा सिटी को चारों ओर से घेर लिया है. 

  10. इजरायल की सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे विदेश यात्रा करने से बचें. इसकी वजह हाल के हफ्तों में दुनियाभर में बढ़े एंटीसेमेटिक घटनाएं हैं. इजरायलियों और यहूदियों के ऊपर कई जगहों पर हमले भी हुए हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है.


यह भी पढ़ें: 1000 साल पुराने 'क्रूसेड वॉर' का जिक्र कर एर्दोगन ने दी पश्चिमी मुल्कों को धमकी, जानिए क्या है इसका इतिहास