(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel-Hamas War: आज खत्म हो रहा युद्धविराम, नेतन्याहू ने कहा- शुरू होगी जंग, युद्ध रुकवाने इजरायल पहुंचे ब्लिंकन, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
Israel-Hamas War Updates: इजरायल-हमास युद्ध में गुरुवार का दिन अहम होने वाला है. गुरुवार (30 नवंबर) को दोनों पक्षों के बीच बनी युद्धविराम की सहमति खत्म हो रही है.
Israel-Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से युद्ध छिढ़ने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले छह दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू है. इसकी वजह से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला नहीं बोला है. हालांकि, गुरुवार (30 नवंबर) को ये युद्धविराम खत्म हो रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर से युद्ध छिड़ने का खतरा मंडराने लगा है. इन छह दिनों में बंधकों और फिलिस्तीनियों कैदियों की अदला-बदली की गई है.
युद्धविराम की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी, जो गुरुवार को खत्म हो रही है. इजरायल के नेता तो लगातार युद्ध शुरू करने की बात कर रहे हैं. हालांकि, इजरायल के ऊपर इस बात का भी दबाव है कि वह युद्ध को समाप्त करे. इस युद्ध में गाजा पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर खड़ा है. उत्तरी गाजा की प्रमुख इमारतें पूरी तरह से धराशायी हो चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजरायल-हमास युद्ध के लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.
- इजरायल और हमास के बीच पिछले छह दिनों से जारी युद्धविराम स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे) खत्म हो रहा है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की संभावना भी नजर आ रही है कि युद्धविराम को दो से चार दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए.
- युद्धविराम के छठे और आखिरी दिन यानी बुधवार (29 नवंबर) को गाजा से हमास ने 16 और बंधकों को रिहा किया. इसमें 10 इजरायली, चार थाईलैंड के नागरिक और दो इजरायली-रूसी नागरिक थे. रिहा होने वाले 10 इजरायली लोगों में से दो अमेरिकी-इजरायली नागरिक भी थे.
- कतर ने बताया है कि गाजा से बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल ने अपनी जेलों से 30 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. इसमें 16 नाबालिग और 14 महिलाएं शामिल हैं. इजरायल ने अब तक 210 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है, जबकि हमास ने 97 बंधकों को आजाद किया है.
- इजरायल युद्धविराम खत्म होने के बाद जंग के मूड में है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या इजरायल बंधकों को लौटाने के इस फेज के खत्म होने के बाद फिर से लड़ाई में उतरेगा? तो मेरा जवाब है-हां. इस तरह उन्होंने युद्ध का इशारा कर दिया है.
- अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने लाल सागर में यमन की तरफ से लॉन्च किए गए ड्रोन को मार गिराया गया. यमन के हूती विद्रोहियों के ऊपर ड्रोन से हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. हूती विद्रोहियों ने इजरायल की ओर मिसाइल लॉन्च करने की कोशिश भी की है.
- कतर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, गाजा में पुरुष बंधकों को रिहा करने के लिए बात हो रही है. कतर को इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए एक बार फिर से समझौता हो सकता है.
- सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के जरिए जैसे ही गाजा से रिहा किए जाने वाले बंधकों की अगली लिस्ट सौंप दी जाएगी, वैसे ही युद्धविराम का ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्रों के आधार पर सीएनएन का कहना है कि युद्धविराम लागू होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है.
- इजरायल का मानना है कि भले 97 बंधकों को गाजा से रिहा कर दिया गया है. मगर अभी भी बड़ी संख्या में बंधक वहां मौजूद हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी के मुताबिक, गाजा में अभी भी 159 बंधक मौजूद हैं, जिन्हें रिहा करवाया जाना है.
- अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंच चुके हैं. वह ऐसे समय पर इजरायल गए हैं, जब युद्धविराम खत्म होने वाला है. ब्लिंकन ने कहा है कि उनका फोकस गाजा में युद्ध को रुकवाना होने वाला है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मानवीय मदद पहुंचाई जा सके और बंधकों की रिहाई हो पाए.
- अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका इजरायल पर युद्धविराम करने के लिए दबाव बना रहा है. इसलिए ही ब्लिंकन को इजरायल भेजा गया है. जल्द ही निजी कमरों में युद्धविराम के लिए हो रही बातचीत को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: युद्धविराम खत्म होते ही फिर शुरू होगी जंग, हमास ने की शांति की अपील, इजरायल बोला नहीं छोड़ेंगे, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स