Israel Hamas War Live: 'जमीनी हमलों में देरी से मिलेगा बंधकों को छुड़ाने का मौका', अमेरिका ने इजरायल को दी सलाह
Israel Hamas War Live: युद्ध के दौरान फलस्तीनियों को बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है. सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में जो मानवीय राहत पहुंची है वह पर्याप्त नहीं है.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल और हमास के बीच जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इजरायल युद्ध में बढ़त बनाते जा रहा है. इजरायल पहले जहां गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को अपना निशाना बना रहा था, अब उसने वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. कल इजरायल की सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के अंडरग्राउंड एरिया पर हवाई हमला किया, जिसमें कथित तौर पर एक आतंकवादी सेल था.
फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें अब तक इजरायल के 1,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है 5 हजार के करीब घायल है. वहीं हमास के लड़ाकों ने लगभग 215 लोगों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं. फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली हवाई हमले की वजह से अब तक 4651 लोग मारे गए हैं और 14,245 से अधिक घायल हुए हैं.
इजरायल की सेना ने युद्ध के अगले चरण में गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ाने का मूड बना लिया है. वो लगातार मौकों पर हमास के ठिकानों पर हमला जारी हुए है, क्योंकि इसके बाद इजरायली सेना जमीनी हमला करने का प्लान कर रही है. इजरायल के तरफ से फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास को ध्वस्त करने के लिए एक बड़ा जमीनी हमला शुरू करने की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है.
इसी बीच रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनियों का कहना है कि उन्हें उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने के लिए इजरायल की सेना से नई चेतावनी मिली हैं. उन्हें इजरायली सेना ने कहा है कि अगर वो वहीं रुके रहे तो उन्हें आतंकवादी संगठन के प्रति सहानुभूति रखने वालों के रूप में माना जाएगा.
इस युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों को बुनियादी चीजों के कड़ा संघर्ष करना पड़ा रहा है. इसी बीच वैश्विक सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में जो मानवीय राहत पहुंची है वह पर्याप्त नहीं है. संयुक्त राष्ट्र ने पूरे गाजा में अप्रतिबंधित मानवीय पहुंच का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि अगले एक दिन में स्वास्थ्य सुविधाओं में ईंधन खत्म हो सकता है.
मिस्र की मीडिया ने बताया कि रविवार तड़के 17 ट्रकों का दूसरा काफिला गाजा में दाखिल हुआ. वहीं इससे पहले शनिवार को भोजन, पानी और दवा लेकर पहला 20 ट्रकों का काफिला युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार घिरे फिलिस्तीनी इलाके में दाखिल हुआ था. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछली रात गाजा में सबसे ज्यादा संघर्ष हुए. वहीं IDF के साथ हुए एक झड़प में हिजबुल्लाह के 8 लड़ाके मारे गए.
Israel Hamas War Live: गाजा में अब तक मानवीय सहायता लेकर पहुंचे केवल 54 ट्रक
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस ने बताया कि गाजा पट्टी में अब मानवीय सहायता पहुंचाने वाले 54 ट्रकों को एंट्री मिली है. संगठन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि हम गाजा में और सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गाजा के अस्पतालों में काफी मुश्किल हालात हैं.
Israel Hamas War Live: रिपोर्ट में दावा- 'इजरायली सेना लगातार कर रही अल-कुद्स अस्पताल पर एयरस्ट्राइक'
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीन रेड क्रेसेंट सोसाइटी ने दावा किया है कि गाजा शहर में अल-कुद्स अस्पताल पर इजरायली सेना लगातार और हिंसक एयरस्ट्राइक कर रही है. फलस्तीन रेड क्रेसेंट ने पहले कहा था कि इजरायली सेना ने अस्पताल को बम से उड़ाने की चेतावनी दी थी, जहां पर हजारों लोग आसरा लिए हैं. इन लोगों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
Israel Hamas War Live: ब्रिटेन ने भी अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में गाजा के रॉकेट की गलती का किया जिक्र
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाजा में अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले में इजरायल की संलिप्तता से इनकार किया है. सुनक ने कहा कि गाजा के अस्पताल में बमबारी गलत रॉकेट के कारण होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट संभवतः गाजा के भीतर से दागी गई मिसाइल का नतीजा था.
Israel Hamas War Live: इजरायली सेना ने नाकाम किया हमास का ड्रोन हमला
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने कहा कि उसने हमास के दो ड्रोन नाकाम कर दिए हैं. गौरतलब है कि हमास ने दो ड्रोन के जरिए इजरायली सेना की पोस्ट को निशाना बनाने का दावा किया था. अब इजरायली सेना ने कहा है कि दो ड्रोन गाजा पट्टी से इजरायल के क्षेत्र में दाखिल होते हुए पाए गए, जिन्हें नाकाम कर दिया गया.
Israel Hamas War Live: ब्रिटेन के पीएन ऋषि सुनक ने रूस-यूक्रेन युद्ध से की इजरायल-हमास जंग की तुलना
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल-हमास के बीच जारी जंग की तुलना रूस के यूक्रेन पर किए गए अवैध अतिक्रमण कार्रवाई से की है. सुनक ने तुलना करते हुए कहा कि पुतिन हारेंगे और हमास भी. इस दौरान ब्रिटेन की ओर से गाजा को 20 मिलियन पाउंड की मदद का भी ऐलान किया गया.