Israel Hamas War Live: 'जमीनी हमलों में देरी से मिलेगा बंधकों को छुड़ाने का मौका', अमेरिका ने इजरायल को दी सलाह

Israel Hamas War Live: युद्ध के दौरान फलस्तीनियों को बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है. सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में जो मानवीय राहत पहुंची है वह पर्याप्त नहीं है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 23 Oct 2023 10:18 PM
Israel Hamas War Live: गाजा में अब तक मानवीय सहायता लेकर पहुंचे केवल 54 ट्रक

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस ने बताया कि गाजा पट्टी में अब मानवीय सहायता पहुंचाने वाले 54 ट्रकों को एंट्री मिली है. संगठन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि हम गाजा में और सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गाजा के अस्पतालों में काफी मुश्किल हालात हैं.

Israel Hamas War Live: रिपोर्ट में दावा- 'इजरायली सेना लगातार कर रही अल-कुद्स अस्पताल पर एयरस्ट्राइक'

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीन रेड क्रेसेंट सोसाइटी ने दावा किया है कि गाजा शहर में अल-कुद्स अस्पताल पर इजरायली सेना लगातार और हिंसक एयरस्ट्राइक कर रही है. फलस्तीन रेड क्रेसेंट ने पहले कहा था कि इजरायली सेना ने अस्पताल को बम से उड़ाने की चेतावनी दी थी, जहां पर हजारों लोग आसरा लिए हैं. इन लोगों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

Israel Hamas War Live: ब्रिटेन ने भी अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में गाजा के रॉकेट की गलती का किया जिक्र

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाजा में अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले में इजरायल की संलिप्तता से इनकार किया है. सुनक ने कहा कि गाजा के अस्पताल में बमबारी गलत रॉकेट के कारण होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट संभवतः गाजा के भीतर से दागी गई मिसाइल का नतीजा था.

Israel Hamas War Live: इजरायली सेना ने नाकाम किया हमास का ड्रोन हमला

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने कहा कि उसने हमास के दो ड्रोन नाकाम कर दिए हैं. गौरतलब है कि हमास ने दो ड्रोन के जरिए इजरायली सेना की पोस्ट को निशाना बनाने का दावा किया था. अब इजरायली सेना ने कहा है कि दो ड्रोन गाजा पट्टी से इजरायल के क्षेत्र में दाखिल होते हुए पाए गए, जिन्हें नाकाम कर दिया गया.

Israel Hamas War Live: ब्रिटेन के पीएन ऋषि सुनक ने रूस-यूक्रेन युद्ध से की इजरायल-हमास जंग की तुलना

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल-हमास के बीच जारी जंग की तुलना रूस के यूक्रेन पर किए गए अवैध अतिक्रमण कार्रवाई से की है. सुनक ने तुलना करते हुए कहा कि पुतिन हारेंगे और हमास भी. इस दौरान ब्रिटेन की ओर से गाजा को 20 मिलियन पाउंड की मदद का भी ऐलान किया गया.

Israel Hamas War Live: इजरायली हमलों के बीच गाजा में हर रोज असुरक्षित तरीके से जन्म ले रहे 166 नवजात

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी पर मौजूद करीब 50 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इजरायली हमलों के चलते गाजा में रोज 166 नवजातों के असुरक्षित जन्म हो रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अगले महीने में करीब 5500 महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देंगी.

Israel Hamas War Live: 'गाजा में जमीनी हमलों में देरी से बंधकों को छुड़ाने का मिलेगा मौका', अमेरिका ने दी इजरायल को सलाह

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने इजरायली अधिकारियों को सलाह दी है कि गाजा पर संभावित जमीनी हमले में देरी उस क्षेत्र से बंधकों को निकालने में और समय दे सकती है. अमेरिका और बंधकों को छुड़ाने के लिए स्थानीय सहयोगियों से लगातार बातचीत की प्रक्रिया में शामिल है. ये तमाम बातें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की सोच से परिचित एक अमेरिकी अधिकारी ने कहीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तर्क का इजरायली प्रशासन पर कितना असर होगा, ये कह पाना मुश्किल है.

Israel Hamas War Live: हमास का दावा- 'हमने इजरायली सेना के दो ठिकानों पर किए ड्रोन हमले'

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दावा किया कि उसने इजरायली सेना की पोस्टों पर ड्रोन अटैक किया है. हमास की अल-कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया कि उसने इजरायली सेना पर दो ड्रोन अटैक किए हैं. एक ड्रोन से इजरायली वायुसेना के हतजेरिम बेस को निशाना बनाया गया है. दूसरे से सिनाई डिवीजन के तस्लीम मिलिट्री बेस पर हमला किया गया है. वहीं, इजरायली सेना के रेडियो पर संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

इजरायली सेना ने एक और मस्जिद पर किया हमला

इजरायली युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी में एक और मस्जिद पर हमला किया है. अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. ऐसे में 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में कुल 32 मस्जिदें इजरायली हमलों के कारण नष्ट हुई हैं. 

रफाह हवाई हमले में 18 लोगों की मौत

दक्षिणी गाजा के रफाह में एक इजरायली हवाई हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.

स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर के सास और ससुर गाजा में फंसे हुए हैं

स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ की सास और ससुर गाजा में फंसे हुए हैं. हमजा यूसुफ ने खुद उनकी भयावह स्थिति के बारे में बताया है. उन्होंने ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए बताया कि  वहां100 लोगों के बीच पीने के पानी की केवल छह बोतलें बची हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सास के मुताबिक उन लोगों में दो महीने का एक बच्चा भी शामिल है.

अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर हमला करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगा इराक

इराक उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. इस बात की जानकारी इराक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल याह्या रसूल ने ने दी है. रसूल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को हमले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और इराक की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को रोकने का आदेश दिया है.


गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इराक में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले कई ठिकानों पर रॉकेट और ड्रोन हमले हुए, जिनके बारे में माना जाता है कि ये हमले ईरान समर्थित समूहों द्वारा किए गए थे. बता दें कि इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं, जिनका मुख्य मिशन इराकी बलों को प्रशिक्षित करना है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की

गाजा में अस्पताल रक्त और चिकित्सा आपूर्ति की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है. 

गाजा को अरब देशों की और मदद की जरूरत

कई अरब देश, अमेरिका के साथ अपने मजबूत आर्थिक और राजनीतिक संबंधों के कारण गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने में मदद कर सकते हैं. ऐसा दावा दोहा इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज के टैमर क़र्मौट ने किया है. अल जज़ीरा से बातचीत में उन्होंने बताया कि ज्यादातर खाड़ी देशों के अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. वे नागरिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए और अधिक प्रयास कर सकते हैं

इजरायली हमलों में 24 घंटे में 436 लोग मारे गए: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 182 बच्चों सहित 436 फलस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक कुल 5,087 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 15,273 लोग घायल हुए हैं.

बेंजामिन नेतन्याहू और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के बीच बैठक जारी

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के बीच बैठक जारी है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार,  ग्रीस के पीएम के मुलाकात के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा,  मैं इस सबसे बुरे समय में आपकी, आपकी सरकार, ग्रीस के लोगों की एकजुटता की सराहना करता हूं.यह सभ्यता के विरुद्ध लड़ाई है. हम सभ्यता के पक्ष में हैं. हमें हमास के खिलाफ एकजुट होना होगा.''


मित्सोटाकिस ने कहा, “मैं यहां सिर्फ एक सहयोगी के रूप में नहीं, बल्कि एक सच्चे दोस्त के रूप में आया हूं. जो कुछ हुआ वह वास्तव में भयानक था और हमने पहले कहा था कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इजरायल के अपनी रक्षा का अधिकार है.

इजरायल का गाजा में फलस्तीनियों पर एयर स्ट्राइक

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग तेज होती दिख रही है. इजरायल जमीनी हमले से पहले गाजा पर एक बार फिर हवाई हमले कर रहा है. ऐसे में भीषण युद्ध की आशंका एक बार फिर बढ़ गई है. बता दें कि इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक, सीरिया और लेबनान में ठिकानों पर हमला किया है.

इजरायली सेना ने पूरी रात की गाजा पट्टी में छापेमारी

इजरायली सेना ने हमास लड़ाकों से लड़ने के लिए रात भर गाजा पट्टी में जमीनी छापेमारी की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा कि हमलों का उद्देश्य उन स्थानों को नष्ट करना था जहां हमास इजरायल पर हमला करने के लिए इकट्ठा हो रहा था.

मिस्र के रास्ते गाजा में पहुंच रही है मानवीय सहायता की तीसरी खेप

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ और ट्रक रफाह क्रॉसिंग से गाजा में दाखिल हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 20 ट्रक मानवीय सहायता लेकर गाजा में दाखिल हुए थे. इसके बाद रविवार को 17 ट्रक  मानवीय सहायता लेकर गाजा पहुंचे थे. 

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ने ली हमास के हमले की जिम्मेदारी

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट ने अपने ताजा बयान में हमास के हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा है कि वह उन विफलताओं के लिए भी दोषी हैं, जिनके कारण 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास का हमला हुआ.


उन्होंने कहा, “मैंने 12 महीने तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. कुछ चीजें थीं, जिन्हें करने के लिए मेरे पास समय नहीं था और फिर सरकार गिर गई. निश्चित रूप से मैं हमास के हमले की जिम्मेदारी लेता हूं."

गाजा में एक विस्फोट में एक डच महिला की मौत

नीदरलैंड की विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि गाजा में एक विस्फोट में एक 33 वर्षीय डच महिला की मौत हो गई है.

हमास के लड़ाके के पास मिला रासायनिक हथियार बनाने का दस्तावेज, इजरायली राष्ट्रपति ने किया दावा

इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने सात अक्टूबर को हुए हमले को लेकर बड़ा दावा किया है. हर्ज़ोग ने स्काई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया है कि इजरायली इलाकों में हमला करने वाले हमास के एक लड़ाके के पास रासायनिक हथियार बनाने से जुड़े दस्तावेज थे, जिसे इजरायली सेना ने बरामद किया है. इसमें बताया गया है कि रासायनिक हथियार कैसे बनाया जाता है.





इजरायल में घायलों की संख्या

इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 295 इजरायली नागरिक समेत सैनिक देश भर के अस्पतालों में भर्ती हैं. उनमें से 46 की हालत गंभीर है, 166 की हालत सामान्य है और 83 मामूली रूप से घायल हैं.

अल-कसम ब्रिगेड और इजरायली सेना के बीच लड़ाई

फलस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड के अनुसार हमास के लड़ाके रविवार को गाजा पट्टी में घुसपैठ करने वाली इजरायली सेना से भिड़ गए. समूह ने कहा कि घुसपैठ दक्षिणी गाजा क्षेत्र में खान यूनिस के पूर्व में हुई. अल-कसम ब्रिगेड ने बयान में कहा कि लड़ाकों ने घुसपैठ करने वाले बल के साथ संघर्ष किया, दो बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया और फोर्स को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. इज़रायली सेना ने भी पुष्टि की है कि रविवार को गाजा पर हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए, उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य हमास की ओर से बंदी बनाए गए लोगों का पता लगाना था.

चीन के विदेश मंत्रालय का बयान

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि फलस्तीनी लोगों को जीवन जीने और अपने राज्य का अधिकार है.  

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रदर्शन

भारत में फलस्तीन के समर्थन में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) इजरायल दूतावास के बाहर कुछ देर में प्रदर्शन करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस दूतावास की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गयी है.

इजरायली मशीन हुए बर्बाद

हमास की सैन्य शाखा का कहना है कि उसके सदस्यों ने रविवार को घुसपैठ करने वाली इजरायली सेना के साथ संघर्ष किया और इजरायली मशीनों को नष्ट कर दिया.

20 हिजबुल्लाह सेल खत्म

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी का कहना है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से सेना ने दक्षिणी लेबनान में 20 हिजबुल्लाह सेल को खत्म करने के लिए हमले किए हैं. इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह उत्तरी इजरायल में IDF पदों और कस्बों के खिलाफ लेबनान से हमले कर रहा है.

हमास के कब्जे में लोग

इजरायल के शीर्ष सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि हमास ने लगभग 222 लोगों को बंदी बना रखा है. डैनियल हैगारी ने संवाददाताओं से कहा कि बंदियों को रिहा करने और उन्हें उनके परिवारों को लौटाने के लिए हम हर तरीके का इस्तेमाल करेंगे.

तुर्किए ने भेजी और सहायता सामग्री

तुर्किए का कहना है कि उसने मेडिकल सप्लाई और 20 स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर राष्ट्रपति विमान के मिस्र पहुंचने के एक दिन बाद गाजा पट्टी में और अधिक सहायता सामग्री भेजी है. तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सहायता पैकेज लेकर एक सैन्य विमान, जिसमें ज्यादातर मेडिकल सप्लाई शामिल है, राजधानी अंकारा से मिस्र के लिए रवाना हुआ.





इजरायली सेना में शामिल होने के लिए पहुंचे लोग

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल हगारी ने शनिवार को कहा कि हमास आतंकवादी समूह की तरफ से 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद से IDF को हरदीम से 2,000 से अधिक एप्लिकेशन मिले हैं. इस दौरान लगभग 150 हरदीम तेल हाशोमर के भर्ती कार्यालय में पहुंचे है. इनकी उम्र 26-39 साल की है.

एक रात में 60 लोग मरे

हमास का कहना है कि रात भर गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 60 फलस्तीनी मारे गए. फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. गाजा में अधिकारियों के अनुसार 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में 4,650 से अधिक लोग मारे गए हैं.

अस्पताल पर हुए हमले का वीडियो जारी

फलस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (PRCS) ने गाजा के अल-कुद्स अस्पताल के आसपास इजरायली हवाई हमलों के फुटेज जारी किए हैं. फलस्तीनी मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि इज़रायली जेट विमानों ने रविवार को अल-शिफ़ा और अल-कुद्स अस्पतालों के आसपास को निशाना बनाया. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार तड़के जारी किए गए फुटेज में कम से कम दो विस्फोटों की आवाज सुनाई दी,जिसमें लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए.





अमेरिका बना रहा इजरायल पर दबाव

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इजरायल पर जमीनी युद्ध में देरी करने का दबाव डाल रहे हैं. अमेरिका चाहता है कि उनके आर्मी से जुड़े हथियार युद्ध क्षेत्र में पहुंचने चाहिए. इसके अलावा हमास से अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने का वक्त मिलना चाहिए. आपको बता दें कि शुक्रवार को हमास ने दो अमेरिकियों को रिहा कर दिया है.

इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए और हताहत लोगों की जानकारी

गाजा
मारे गए: 4,651
घायल: 14,245


वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा
मारे गए: 95
घायल: 1,650


इजराइल
मारे गये: 1,405
घायल: 5,431

120 नागरिकों को गिरफ्तार किया

फलस्तीनियों अधिकारियों और मीडिया के अनुसार, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों को निशाना बनाकर इज़रायली छापे सुबह से जारी हैं और रविवार से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. फलस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वफ़ा ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे (7:00 GMT) जारी एक रिपोर्ट में कहा कि उस समय कब्जे वाले क्षेत्र में गाजा के 40 मजदूरों सहित कम से कम 120 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

59 लोगों को इज़रायली बलों ने किया गिरफ्तार

फलस्तीनी अधिकारियों और मीडिया के अनुसार, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों पर रात भर शुरू हुई इजरायली छापेमारी सुबह भी जारी रही और दर्जनों गिरफ्तार किए गए. फलस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार हेब्रोन शहर में गिरफ़्तारिया हुईं, जहां 59 लोगों को इज़रायली बलों ने पकड़ रखा था. इनमें  गाजा पट्टी के 40 कार्यकर्ता भी शामिल थे.

हर 15 मिनट में मर रहा 1 बच्चा

फलस्तीनी एनजीओ के अनुसार, गाजा में इजरायली बमबारी में हर 15 मिनट में एक बच्चा मारा जा रहा है. इजरायल की तरफ से फलस्तीनी इलाके पर बमबारी शुरू करने के बाद से हर दिन 100 से अधिक बच्चे मारे गए हैं.

इजरायल ने 320 ठिकानों पर हमला किया

इजरायल सुरक्षा बलों ने पिछले दिन गाजा पट्टी में हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूहों से जुड़े लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया है. गाजा में जमीनी हमले की आशंका में, सेना ने अपने हमलों को उन स्थानों पर केंद्रित कर दिया है जो उसकी सेनाओं के लिए संभावित खतरा पैदा करते हैं. IDF की एयरफोर्स ने रात के दौरान हमास और इस्लामिक जिहाद के कार्यकर्ताओं, सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी चौकियों और मोर्टार और एंटी-टैंक-निर्देशित मिसाइलों वाली सुरंगों पर हवाई हमले किया है, इसके अलावा IDF की पैदल सेना, तोपखाने और टैंक यूनिट ने गाजा में अलग-अलग हमास आतंकवादी सेल को निशाना बनाया, जिसमें एक सीमा पर मिसाइल हमले की योजना बनाने की प्रक्रिया भी शामिल थी. IDF ने एक्स, (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि आखिरी दिन में, IDF ने पूरे गाजा पट्टी में 320 से अधिक ठिकानों पर हमला किया.





लेबनानी क्षेत्र में हमला किया गया

इजरायली सेना का कहना है कि उसने लेबनानी क्षेत्र में एक सशस्त्र समूह के सेल पर हमला किया और उसके एंटीटैंक लॉन्चर को नष्ट कर दिया है. दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से सीमा पर गोलीबारी तेज हो गई है, जो 2006 में एक महीने तक चले युद्ध के बाद से लेबनान और इजरायल के बीच युद्ध में बढ़ोतरी की थी. रविवार को इजरायल ने सीमा के 2 किमी (1.2 मील) के भीतर स्थित 14 समुदायों को खाली करने का आदेश दिया. पिछले सप्ताह, 28 अन्य कस्बों के निवासियों को खाली करने के लिए मजबूर किया गया था।

इजरायल म्यूजिक फेस्टिवल की वीडियो

इजरायल के किबुत्ज़ रीम में रेगिस्तानी रेव में म्यूजिक फेस्टिवल में 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने हमला किया था. इस हमले में हमास के लड़ाकों ने पार्टी में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान हमास के आतंकवादियों ने विनाशकारी नरसंहार के हिस्से के रूप में 260 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस पार्टी की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें लोग हमले के पहले जश्न मानते दिख रहे हैं.गाजा में बंधक बनाए गए 200-250 लोगों में अज्ञात संख्या में पार्टी करने वाले लोग शामिल हैं. उत्सव में भाग लेने वालों में से कई लोगों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें घायल कर दिया गया.





कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मौत

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में छापेमारी के बाद इजरायली बलों की गोलीबारी में  एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.फलस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रामल्ला शहर के उत्तर में जलाज़ौन रिफ्यूजी कैंप में इजरायली हमले के दौरान घातक गोलीबारी हुई. इज़रायली अधिकारियों ने रामल्ला के साथ-साथ नब्लस में भी सुबह-सुबह छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया है.

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की चर्चा

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट की मदद से जानकारी दी कि उन्होंने आज इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इमेनुएल मैंक्रॉ, ऋषि सुनक, जियोर्जिया मेलोनी और ओलाफ़ स्कोल्ज़ से बात की. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार इजरायल के प्रति अपने समर्थन और अपनी रक्षा के अधिकार की पुष्टि की.


उन्होंने कहा कि हमने दो बंधकों की रिहाई का भी स्वागत किया और शेष सभी बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया. हमने गाजा में फलस्तीनियों की मानवीय जरूरतों और नागरिकों की सुरक्षा सहित अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पालन के महत्व के बारे में बात की. हम घनिष्ठ राजनयिक समन्वय जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे कि भोजन, पानी और आपातकालीन चिकित्सा सहायता नागरिकों तक पहुंच रही है.





खान यूनिस पर इजरायली हवाई हमला

गाजा के खान यूनिस पर इजरायली हवाई हमला में कम से कम छह बच्चे मारे गए और एक महिला घायल हो गई. गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि फलस्तीनी क्षेत्र के दक्षिणी सिरे पर स्थित क्षेत्र में एक घर पर हुए हमले में  कई अन्य घायल हो गए.

केमिकल वेपन के इस्तेमाल करने का निर्देश

इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर के हमलों में शामिल हमास समूह के शरीर पर पाए गए यूएसबी ड्राइव पर नागरिक पर इस्तेमार करने के लिए एक रासायनिक हथियार बनाने के निर्देश पाए गए हैं. हर्ज़ोग के कार्यालय ने कहा कि यूएसबी में 2003 के अल कायदा मैनुअल के पन्ने थे, जिसमें साइनाइड एजेंटों को फैलाने के लिए मशीन की जानकारी दी गई थी. हर्ज़ोग के कार्यालय ने  दस्तावेज़ के दो पेज उपलब्ध कराए, जिसमें रासायनिक एजेंटों के साथ घरेलू वस्तुओं से बने एक उपकरण का एक स्केच शामिल था. बयान में कहा गया है कि यूएसबी ड्राइव  सामूहिक हत्या के लिए रासायनिक पदार्थों के उपयोग के निर्देश शामिल हैं.

WHO प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने किया आग्रह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने अस्पतालों के संचालन को जारी रखने के लिए गाजा पट्टी में ईंधन पहुंचाने का आग्रह किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि WHO की अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति मिस्र पहुंच गई है. ये सुनिश्चित करने के लिए कि गाजा में हजारों जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षक वस्तुएं मिलें, हमें डिलीवरी ट्रकों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ईंधन पहुंचाने की अनुमति दी जाए.





एंटी टैंक मिसाइल हमले में मौत

इजरायल के सैनिक LCPL तामीर बराक की एंटी टैंक मिसाइल हमले में हुई मौत. कल यानी रविवार को किसुफिम में एक मिसाइल हमले में मर गया था.

एंटी टैंक दस्ते पर हमला

IDF ने रात भर लेबनानी क्षेत्र में एक एंटी टैंक दस्ते पर हमला किया. उन पर इज़रायल के उत्तर में श्लोमी की ओर एक एंटी टैंक मिसाइल दागने की योजना बनाने का संदेह था.

34 सहायता ट्रक गाजा पहुंच चुके हैं

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रविवार को रफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में प्रवेश करने वाले 14 सहायता ट्रकों का दूसरा काफिला पूरे डिलीवरी का केवल तीन फीसदी ही ले जा रहा था. रफा क्रॉसिंग को सीमित रूप से फिर से खोलने के बाद से अब तक कुल मिलाकर 34 सहायता ट्रक गाजा पहुंच चुके हैं. बयान में कहा गया है कि अब तक गाजा में प्रवेश करने वाली दो सहायता डिलीवरी में से किसी में भी ईंधन शामिल नहीं है.  गाजा में अगले तीन दिनों के भीतर फ्यूल खत्म होने की आशंका है.

अस्पतालों के पास हवाई हमले

फलस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA का कहना है कि आईडीएफ ने गाजा में अल-कुद्स और अल-शिफा अस्पतालों के पास हवाई हमले किए.

इजरायल का दौर करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

इजरायली PMO ऑफिस ने रविवार को जानकारी दी कि कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और डच प्रधान मंत्री मार्क रुटे सोमवार को इजरायल पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों नेताओं के साथ-साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से फोन पर बात की. उनके कार्यालय के अनुसार, मैक्रॉन और रूटे सोमवार और मंगलवार को पहुंचेंगे और नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे.

इजरायल में मारे गए थाई नागरिक

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल में मारे गए थाई नागरिकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. थाईलैंड दशकों से इजरायल में प्रवासी श्रमिकों के सबसे बड़े स्रोतों में से एक बना हुआ है. थाईलैंड विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल में कुल 18 थाई नागरिक घायल हुए हैं, जबकि 19 थाई नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है.

वेस्ट बैंक से 11 लोगों की गिरफ्तारी

वेस्ट बैंक के रामल्लाह शहर में भारी हथियारों से लैस इजरायली बलों की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद कम से कम 11 और लोगों को हिरासत में लिया गया है. इजरायली सेना पिछले कुछ दिनों में कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई छापे मार रही है, साथ ही उसने गाजा में अपने हवाई हमले भी तेज कर दिए हैं. फलस्तीनी समाचार एजेंसी, WAFA के अनुसार, रामल्लाह के उत्तर-पश्चिम में बेइत रीमा शहर से 11 लोगों को इज़रायली सेना लेकर चली गई.

500-600 अमेरिकी नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने से रोक

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जानकारी दी कि हमास गाजा में अनुमानित 500-600 अमेरिकी नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने से रोक रहा है. उन्होंने सीबीएस फेस द नेशन को बताया कि आज तक कम से कम हमास ने उन्हें जाने से रोक दिया है, जो एक बार फिर गाजा में फंसे किसी भी  नागरिकों के प्रति अपनी पूरी उपेक्षा दर्शाता है.

गाजा को मानवीय सहायता

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा को कोई भी मानवीय सहायता नहीं देगा और दूसरों से किसी भी असुरक्षित आपूर्ति को रोक देगा.

ईरान के विदेश मंत्री ने की चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने हमास नेता इस्माइल हनियेह से बात की. रॉयटर्स के मुताबिक दोनों ने गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों को रोकने पर चर्चा की. हिजबुल्लाह के करीबी माने जाने वाले लेबनानी अल मयादीन टेलीविजन चैनल ने बताया कि अमीरबदोल्लाहियान ने इस्लामिक जिहाद के नेता ज़ियाद अल-नखलाह से भी बात की.

लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य ठिकानों पर हमला

IDF प्रवक्ता ने घोषणा की कि सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य ठिकानों पर हमला किया, साथ ही एक निगरानी चौकी पर भी हमला किया. इसके अलावा एक फाइटर प्लेन ने लेबनानी सीमा पर सक्रिय हिजबुल्लाह दस्ते पर हमला किया और उसके पास मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया.





इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने सोमवार तड़के लेबनान में हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला किया, जिनके बारे में दावा किया गया था कि वे इजरायल की ओर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे. हिज़्बुल्लाह ने बिना कोई अधिक जानकारी दिए कहा कि उसका एक लड़ाका मारा गया. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी NNA ने भी दक्षिणी लेबनान के ऐटारोन के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक इजरायली हवाई हमले की सूचना दी.

वेस्ट बैंक में छापेमारी

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली बलों की तरफ से की गई छापेमारी के बाद एक डॉक्टर सहित कम से कम सात लोगों को हिरासत में लिया गया. फलस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार, जेरिको शहर में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें जेरिको अस्पताल के डॉ. मुहम्मद अवदात, साथ ही मुक्त कैदी हमदा अबू अल-असल भी शामिल थे.

रिफ्यूजी कैंप में हुए इजरायली हमले

गाजा की नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि जबालिया रिफ्यूजी कैंप में हुए इजरायली हवाई हमलों के बाद आपातकालीन कर्मचारियों ने कम से कम 30 शव बरामद किए, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.

चीन युद्ध रोकने के लिए कुछ भी करेगा- झाई जून

चीन के स्टेट मीडिया ने चीन के मिडिल ईस्ट के स्पेशल दूत के हवाले से बताया है कि बीजिंग बातचीत को बढ़ावा देने, युद्धविराम करने और मिडिल ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वो करने को तैयार है. मिडिल ईस्ट के स्पेशल दूत झाई जून ने सोमवार (23 अक्टूबर) को चीन के सेंट्रल टेलीविज़न को दिए एक बयान में कहा कि गाजा की स्थिति बहुत गंभीर है. उन्होंने बड़े पैमाने पर जमीनी संघर्ष को चिंताजनक बताया.

एक रात में मारे गए 400 लोग

पिछले 24 घंटों में हुए इजरायली हवाई हमलों में गाजा में कम से कम 400 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसे फलस्तीनी मीडिया ने 7 अक्टूबर के हमास हमले के बाद से सबसे भारी बमबारी करार दिया है. फलस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार फलस्तीनी क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर कम से कम 25 इजरायली हवाई हमले दर्ज किए गए.

गाजा शहर रफा में मरने वालों की संख्या

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी गाजा शहर रफा में हुए इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है. आशंका है कि हताहतों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है.

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल और हमास के बीच जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इजरायल युद्ध में बढ़त बनाते जा रहा है. इजरायल पहले जहां गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को अपना निशाना बना रहा था, अब उसने वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. कल इजरायल की सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के अंडरग्राउंड एरिया पर हवाई हमला किया, जिसमें कथित तौर पर एक आतंकवादी सेल था.


फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें अब तक इजरायल के 1,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है 5 हजार के करीब घायल है. वहीं हमास के लड़ाकों ने लगभग 215 लोगों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं. फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली हवाई हमले की वजह से अब तक 4651 लोग मारे गए हैं और 14,245 से अधिक घायल हुए हैं.


इजरायल की सेना ने युद्ध के अगले चरण में गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ाने का मूड बना लिया है. वो लगातार मौकों पर हमास के ठिकानों पर हमला जारी हुए है, क्योंकि इसके बाद इजरायली सेना जमीनी हमला करने का प्लान कर रही है. इजरायल के तरफ से फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास को ध्वस्त करने के लिए एक बड़ा जमीनी हमला शुरू करने की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है.


इसी बीच रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीनियों का कहना है कि उन्हें उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने के लिए इजरायल की सेना से नई चेतावनी मिली हैं. उन्हें इजरायली सेना ने कहा है कि अगर वो वहीं रुके रहे तो उन्हें आतंकवादी संगठन के प्रति सहानुभूति रखने वालों के रूप में माना जाएगा.


इस युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों को बुनियादी चीजों के कड़ा संघर्ष करना पड़ा रहा है. इसी बीच वैश्विक सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में जो मानवीय राहत पहुंची है वह पर्याप्त नहीं है. संयुक्त राष्ट्र ने पूरे गाजा में अप्रतिबंधित मानवीय पहुंच का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि अगले एक दिन में स्वास्थ्य सुविधाओं में ईंधन खत्म हो सकता है.


मिस्र की मीडिया ने बताया कि रविवार तड़के 17 ट्रकों का दूसरा काफिला गाजा में दाखिल हुआ. वहीं इससे पहले शनिवार को भोजन, पानी और दवा लेकर पहला 20 ट्रकों का काफिला युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार घिरे फिलिस्तीनी इलाके में दाखिल हुआ था. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछली रात गाजा में सबसे ज्यादा संघर्ष हुए. वहीं IDF के साथ हुए एक झड़प में हिजबुल्लाह के 8 लड़ाके मारे गए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.