Israel Hamas War Live Updates: 'मुस्लिम देशों की यात्रा न करें' इजरायल ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को दी सलाह

Israel Hamas War Conflict: हमास के हमले के बाद इजरायल अब तक कहता आया है कि वह उसे (हमास) पूरी तरह नेस्तनाबूत कर देगा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 21 Oct 2023 05:37 PM
गाजा में खाना- पानी की कोई कमी नहीं: इजरायल

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गाजा पट्टी के दक्षिण में लोगों को ले जाने में कठिनाइयां हो रही हैं, लेकिन आबादी आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही इजरायली अधिकारी ने दावा किया कि गाजा में पानी की कोई कमी नहीं है; आने वाले हफ्तों के लिए पर्याप्त भोजन है; यह दवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त है, जहां तक ​​हम जानते हैं, अस्पतालों में इसकी कोई कमी नहीं है. 

गाजा में कोई मानवीय संकट नहीं: इजरायली सेना

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शनिवार को दावा किया कि गाजा पट्टी में कोई मानवीय संकट नहीं है. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार,  
इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया है कि उत्तरी गाजा में रहने वाली लगभग 1.1 मिलियन आबादी में से लगभग 7,00,000 लोगों ने पिछले कुछ दिनों में दक्षिण की ओर पलायन कर लिया है.

हिजबुल्लाह के लड़ाकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: इजरायली रक्षा मंत्री

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शनिवार को कहा कि ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इज़रायल ने आगे बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

इजरायली हमलों में अब 4,385 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

इजरायली हमलों में अब तक गाजा में 4,385 लोग मारे गए हैं, जिनमें 1,756 बच्चे और 967 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक इजरायली हमलों में 13,561 लोग घायल हुए हैं. इजरायली हमलों के शिकार 70 प्रतिशत बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं.

43 अज्ञात फलीस्तीनियों के शवों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया

गाजा में सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजरायली हमलों में मारे गए कम से कम 43 अज्ञात फलीस्तीनियों के शवों को एक सामूहिक कब्र में दफनाया गया है. मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारौफ ने अनादोलु को बताया, "यह दूसरी बार है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से दर्जनों अज्ञात फलीस्तीनियों को दफनाया गया है. 

 हमास ने 210 लोगों को बंदी बनाया है: इजरायल

इज़रायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा है कि हमास ने वर्तमान में 210 लोगों को बंदी बनाकर रखा है. ऐसे में हम उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर हमले जारी रखेंगे.

इजरायली कार्रवाई को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला बताया क्रूरता

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने काहिरा शिखर सम्मेलन में इजरायली सेना द्वारा गाजा पर की जा रही लगातार बमबारी को हर स्तर पर क्रूर बताया. अब्दुल्ला ने  कहा, “यह घिरे हुए और असहाय लोगों की सामूहिक सज़ा है.यह अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है, यह एक युद्ध अपराध है." उन्होंने आगे कहा कि कहीं भी नागरिकों पर हमला करना और जानबूझकर भोजन, पानी, बिजली और बुनियादी आवश्यकताओं की पूरी आबादी को भूखा रखना निंदा की जाएगी. 

मिस्र ने किसी भी समय  रफाह क्रॉसिंग को बंद नहीं किया: अब्देल फतह अल-सिसी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा शांति शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर अपना भाषण शुरू कर दिया है. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा है कि  वह संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में  रफाह क्रॉसिंग को संचालित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सहमत हुए हैं.


अल-सिसी ने कहा कि मिस्र ने किसी भी समय  रफाह क्रॉसिंग को बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि फलीस्तीन पर इजरायल की बार-बार की गई बमबारी ने मानवीय एजेंसियों को एन्क्लेव तक पहुंचने से रोक दिया है.

'मुस्लिम देशों की यात्रा न करें' इजरायल ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को दी सलाह

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि मुस्लिम देशों की यात्रा से फिलहाल परहेज करें. आगे कहा गया है कि इजरायली नागरिक खतरे में है. बयान में कहा गया है कि अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व के देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को और यूएई की यात्रा से बचें. इसके अलावा मलेशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे मुसलिम बहुल देशों की यात्रा ना करने के लिए भी कहा गया है.

इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट

साइप्रस की राजधानी निकोसिया में इजरायली दूतावास के पास शनिवार सुबह एक छोटा बम विस्फोट हुआ. साइप्रस रेडियो ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुलिस ने 17 से 21 वर्ष की आयु के चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

गाजा पट्टी को सहायता समान शुरू करने का स्वागत

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने गाजा पट्टी को सहायता समान शुरू करने का स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये सही और महत्वपूर्ण है कि गाजा में लोगों को अब पहली मानवीय सहायता मिल रही है. उन्हें पानी, भोजन और दवा की जरूरत है. हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे. सरकार इस संघर्ष में पीड़ा को कम करने के लिए सभी उपयोग का इस्तेमाल करेंगे.

गाजा पट्टी जाएंगे ट्रक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उसके चार ट्रक गाजा में सहायता हेतु जरूरी समान की सप्लाई करेंगे. आपको बता दे कि गाजा पट्टी की कुल आबादी 23 लाख है.


चार ट्रकों में शामिल समान.



  • 1,200 लोगों के लिए ट्रॉमा सप्लाई.

  • 235 लोगों के लिए ऑन-द-स्पॉट स्थिरीकरण के लिए पोर्टेबल ट्रॉमा बैग.

  • 1,500 लोगों के लिए पुरानी बीमारियों की दवा.

  • तीन महीनों के लिए 300,000 लोगों के लिए आवश्यक मेडिकल सप्लाई.
     





13 फलस्तीनी मरे

अल शेहाब समाचार एजेंसी ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 13 फलस्तीनी मारे गए हैं.

हमास के मीडिया कार्यालय ने जारी किया बयान

हमास के मीडिया कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि रफा क्रॉसिंग से आने वाली खेप गाजा में गंभीर चिकित्सा स्थिति को कम नहीं करेगी.

फलस्तीनी क्षेत्र के भीतर से दागा गया था रॉकेट

गाजा में कुछ दिन पहले अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 500 लोगों की मौत हो गई थी. इसी बीच AP मीडिया ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी कि उन्होंने कई सैटेलाइट इमेज और दर्जनों वीडियो का विश्लेषण किया. उन्होंने पाया कि रॉकेट फलस्तीनी क्षेत्र के भीतर से दागा गया था और आशंका है कि ब्लास्ट हुए रॉकेट का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया था.

गाजा में प्रवेश करने लगे ट्रक

मिस्त्र के अधिकार वाले रफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से गाजा में प्रवेश करने लगे मानवीय सहायता वाले ट्रक.

राहत सहायता काफिले में 20 ट्रक शामिल

हमास के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि आज आने वाले राहत सहायता काफिले में 20 ट्रक शामिल हैं जो दवा, चिकित्सा आपूर्ति और सीमित मात्रा में डिब्बाबंद सामान लेकर आ रहे हैं.

गाजा पट्टी में पानी की भारी किल्लत

गाजा पट्टी में पानी की भारी किल्लत हो रही है. हाल में विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने जानकारी दी कि इस वक्त गाजा पट्टी में पूरे दिन में मात्र 3 लीटर ही पानी मिल पा रही है.

UNRWA के 17 कर्मचारियों की मौत

फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने कहा है कि युद्ध में उसके कम से कम 17 कर्मचारी मारे गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. UNRWA ने एक बयान में कहा कि इस भीषण युद्ध में हमारे 17 सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

गाजा पट्टी में संक्रामक रोग फैलने की आशंका

ऑक्सफैम और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में तत्काल मानवीय सहायता नहीं पहुंचाई गई तो पानी और स्वच्छता सेवाओं के खत्म होने से युद्धग्रस्त इलाके में हैजा और अन्य घातक संक्रामक रोग फैलने की आशंका है. हमास के हमले के बाद फलस्तीनी क्षेत्र की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा के बाद इज़रायल ने गाजा के लिए अपनी पानी की पाइपलाइन को काट दिया, साथ ही पानी और सीवेज संयंत्रों को बिजली देने वाले ईंधन में रोक लगा दी है.

WFP के कार्यकारी निदेशक ने की अपील

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के कार्यकारी निदेशक ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे गाजा और मिस्र के बीच रफा सीमा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की संभावना के बीच मानवीय कार्यकर्ताओं को निरंतर सहायता प्रदान करने का आह्वान किया है. सिंडी मैक्केन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "इस संघर्ष का 5 लाख नागरिकों पर भयानक प्रभाव पड़ रहा है, कुछ ही दिनों में खाने का समान खत्म हो जाएगा और पानी, दवाएं और अन्य आपूर्ति कम हो जाएगी.





इजरायली सेना को मिली सफलता

फलस्तीनी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इजरायली सेना और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने हमास की राजनीतिक शाखा के उप प्रमुख सलाह अल-अरौरी के वेस्ट बैंक स्थित घर पर नियंत्रण कर लिया है. मध्य वेस्ट बैंक के शहर बानी जैद अल-शरकिया में स्थित घर को इजरायली बलों ने इजरायली खुफिया मुख्यालय में बदल दिया है.

इजरायल ने 20 ट्रकों को आने की अनुमति दी

AFP के अनुसार आवश्यक दवाओं, भोजन और पानी से भरे लगभग 175 ट्रक रफा क्रॉसिंग के मिस्र की ओर फंसे हुए हैं, क्योंकि गाजा में फलस्तीनी जरूरी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इजरायल ने फिलहाल गाजा में केवल 20 ट्रकों को आने की अनुमति दी है - जबकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि आवश्यक तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कम से कम 100 ट्रकों की आवश्यकता है,

इजरायल ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इजरायल ने जॉर्डन, मिस्र और मोरक्को के लिए हाई लेवल ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

रफा क्रॉसिंग के आज खुलने की उम्मीद

इजरायल में अमेरिकी दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस्त्र के अधिकार वाले रफा क्रॉसिंग आज सुबह स्थानिय समयानुसार 10 बजे खुलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि सैकड़ों की संख्या ट्रेक मानवीय सहायता लेकर गाजा जाने के लिए तैयार है. अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि गाजा छोड़ने के लिए विदेशी नागरिकों के लिए क्रॉसिंग कितने समय तक खुली रहेगी.





इजरायली सेना ने फलस्तीनी को किया ढेर

इजरायली सेना ने उस फलस्तीनी आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया है, जिसने फरवरी में एक गोलीबारी हमले में 27 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी नागरिक एलन गनेल्स की हत्या कर दी थी. अकाबत जबर के वेस्ट बैंक शरणार्थी शिविर में स्थित घर के पास IDF और स्थानीय निवासियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं.

नेपाली छात्रों के शव पहुंचेगा नेपाल

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव में नेपाल दूतावास ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले में जान गंवाने वाले दस नेपाली छात्रों में से चार के शव आज इजरायल से काठमांडू ले जाए जाएंगे. इन चारों शवों को इजरायल के स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर 1.25 बजे दुबई के रास्ते काठमांडू ले जाया जाएगा.

जर्मनी में यहूदी-विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी

जर्मनी में यहूदी संस्था के अनुसाक इस्लामी समूह हमास की ओर से इज़रायल पर आतंकवादी हमले के बाद से बर्लिन में यहूदी विरोधी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. यहूदी-विरोधी अनुसंधान और सूचना विभाग (RIAS) ने 18 अक्टूबर तक 70 मामलों को संज्ञान में लिया है. ये पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में तीन गुना अधिक घटनाएं शामिल हैं. पिछले साल ये घटनाएं 25 के करीब थी.

अमेरिका ने इजरायल से किया आग्रह

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इजरायल से लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ पूर्वव्यापी हमले में शामिल न होने का आग्रह किया है.

इजरायली हवाई हमलों में मौत

गाजा में रात भर हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. जबालिया में अल-मोतव्वक पर हुए इजरायली हवाई हमले में चौबीस लोग मारे गए. इसके अलावा हवाई हमले में अन्य 10 लोग मारे गए. खादर परिवार के पांच लोग मर गए हैं, जिनमें चार बच्चे और एक महिला शामिल है. मध्य दीर अल-बलाह और मध्य गाजा में अल-ब्यूरिज शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमलों में सात अन्य लोग मारे गए.

इजरायल-हमास युद्ध में पत्रकारों की मौत

पत्रकारों की सुरक्षा समिति के अनुसार 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से कम से कम 22 पत्रकार मारे गए हैं.

रात भर गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला

इज़रायल सुरक्षा बलों का कहना है कि उसने रात भर गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर हमले किए. IDF का कहना है कि इन साइटों में आतंकवादी समूह से संबंधित कमांड सेंटर और विभिन्न बुनियादी ढांचे शामिल थे. सेना का कहना है कि इसने कई एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पैड  और ऊंची इमारतों में स्नाइपर ठिकानों पर भी हमला किया.





ऑस्ट्रेलिया में फलस्तीन समर्थक मार्च

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर, सिडनी में, हजारों लोगों ने शनिवार को फलस्तीन समर्थक मार्च में भाग लिया. फलस्तीन एक्शन ग्रुप की तरफ से सिडनी में आयोजित मार्च में लगभग 15,000 लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन कभी नहीं मरेगा जैसे नारे लगाए और फलस्तीन के झंडे दिखाए. इस घटना के कारण घुड़सवार अधिकारियों सहित एक महत्वपूर्ण पुलिस मौजूद थी. शहर की सड़कें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और पुलिस हेलीकॉप्टर भी निगरानी कर रहा था.





काहिरा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन

मिस्र शनिवार (21 अक्टूबर) को गाजा संकट पर काहिरा शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन में कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ-साथ कई अरब और यूरोपीय राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख इकट्ठा होंगे.रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, मध्य पूर्व, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, जापान और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के उपस्थित होने की संभावना है.



  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी.

  • फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास.

  • जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला.

  • बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा.

  • कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी.

  • कुवैती क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल-अहमद अल-सबा.

  • इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी.

  • स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़.

  • यूनानी प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस.

  • साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स.

  • दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा.

  • जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक.

  • फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना.

  • जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा.

  • ब्रिटेन के विदेश राज्य सचिव जेम्स क्लेवरली.

  • नॉर्वेजियन विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईदे.

  • रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव.

  • मध्य पूर्व के लिए चीन के दूत झाई जून.

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस.

  • यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल.

  • यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की मुलाकात

गाजा सीमा पर मानवीय सहायता की प्रतीक्षा के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीनी अथॉरिटी के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ बैठकें कीं. इस बैठक के दौरान हुए चर्चाओं में नेताओं ने गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने और इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा पर बात की.

हमास हमले में मारे गए और लापता लोग

7 अक्टूबर को इजरायल और हमास आतंकवादी समूह के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए, अपहरण किए गए या लापता हुए अलग-अलग देशों के लोगों की संख्या दी गई है.


•  अमेरिका: 31 मरे, 13 लापता, अन्य का अपहरण


• यूके: कम से कम सात मरे, नौ लापता


• कनाडा: छह मरे, दो लापता


• चीन: चार मरे, दो लापता


• फ़्रांस: 28 मरे, एक बंधक, छह लापता


• रूस: 19 मरे, दो बंधक, सात लापता


• यूक्रेन: 18 मरे


• नेपाल: 10 मरे, एक लापता


• थाईलैंड: 30 मरे, 19 बंधक


• अर्जेंटीना: आठ मरे, 22 लापता


• इटली: एक मृत, दो लापता

मानवीय सहायता वाले ट्रक मिस्र की ओर

 AP समाचार एजेंसी ने मिस्र के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि मानवीय सहायता ले जाने वाले दो ट्रक शनिवार तड़के गाजा के साथ सीमा पार करके मिस्र की ओर प्रवेश कर गए थे, लेकिन ट्रक अभी तक फलस्तीनी क्षेत्र को पार नहीं कर पाए थे.

लेबनानी सीमा पर IDF रिजर्विस्ट की मौत

लेबनानी सीमा पर शुक्रवार को मार्गालियट के पास एक एंटी टैंक मिसाइल से एक IDF रिजर्विस्ट की मौत हो गई. इस घटना में अन्य दो IDF रिजर्विस्ट मामूली रूप से घायल हो गए.

वेस्ट बैंक में 84 फलस्तीनी मारे गए

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जेरिको में IDF की गोलीबारी में 17 वर्षीय लड़के मुहम्मद नुजा की मौत हो गई. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में 84 फलस्तीनी मारे गए हैं.

इजरायली-हमास युद्ध में हताहतों की संख्या

  • संयुक्त राष्ट्र के एक अपडेट में कहा गया है कि गाजा में इजरायली हमले में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 4,137  तक पहुंच गई है, जिनमें 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं.

  • पिछले 24 घंटों में लगभग 352 फलस्तीनी मारे गए.
    इजरायल में लगभग 1,400 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के दौरान मारे गए हैं.

  • गाजा में आवास मंत्रालय का अनुमान है कि इजरायली हवाई हमलों में क्षेत्र के सभी आवासों का कम से कम 30 फीसदी या तो नष्ट हो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है.

इजरायली हमले में 30 लोग मारे गए

फलस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी पर इजरायल की तरफ से सुबह-सुबह किए गए हमलों में लगभग 30 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार इजरायल ने गाजा के दक्षिणी राफा शहर में कई आवासीय इमारतों पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए, अन्य घायल हो गए और कई लोग मलबे के नीचे लापता हो गए. गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया शहर में भी कम से कम 14 लोग मारे गए.

470 से ज्यादा रॉकेट गाजा में गिरे

इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने जानकारी दी कि गाजा से इजरायल पर लगभग 7,700  रॉकेटों को दागा गया, जिसमें से में 470 से ज्यादा रॉकेट गाजा में गिरे.





हमास के वरिष्ठ इंजीनियर की मौत

इजरायली सेना के हमले में हमास के वरिष्ठ इंजीनियर और वेपन डेवलपर महमूद तज़बीह की मौत हो गई.





100 से अधिक हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

IDF ने कल रात 100 से अधिक हमास के ठिकानों को हवाई हमले में खत्म कर दिया. इस दौरान कई हमास के लड़ाकों की मौत हो गई. इस हमले से जुड़ा वीडियो मोसाद ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.





वेस्ट बैंक में 13 फलस्तीनियों की मौत

गाजा से दूर कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली हमलों में कम से कम 13 फलस्तीनी मारे गए है. इजरायली हमले के बाद उत्तर-पश्चिमी वेस्ट बैंक में तुलकेरेम के पास नूर शम्स शरणार्थी शिविर में झड़पें हुईं. फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में सात बच्चे शामिल हैं. इज़रायली सेना के अनुसार एक इज़रायली अधिकारी भी मारा गया.

इजरायली सेना का हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला

IDF प्रवक्ता ने बताया कि इजरायली सेना के विमानों ने कल इजरायल पर दागी गई एंटी-टैंक मिसाइलों के जवाब में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया.  इजरायली सेना के निशाने पर हिज़्बुल्लाह सैन्य परिसर और सेना को निशाना बनाने वाला एक एंटी टैंक मिसाइल लांचर था.

योजना में नहीं होगा बदलाव-बेंजामिन नेतन्याहू

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि हमास के तरफ से  दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई के बावजूद गाजा पर योजनाबद्ध जमीनी आक्रमण में कोई नहीं देरी नहीं करेंगे.उन्होंने कहा की हम हर बंधकों को वापस लाने की कोशिश करेंगे.

ईरान समर्थित लड़ाकों ने US को दी चेतावनी

AP की रिपोर्ट के मुताबिक इराक में ईरान समर्थित लड़ाकों ने अमेरिकी सेना को तुरंत देश छोड़ने की चेतावनी दी है, अन्यथा क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया जाएगा. हाल के दिनों में रॉकेट और ड्रोन हमलों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया है और ईरान से जुड़े सशस्त्र समूहों ने हमले की जिम्मेदारी ली.

कतर ने अमेरिका की मदद की

हमास ने अपनी हिरासत में दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया. हालांकि, अभी तक 10 अमेरिकी अभी भी लापता हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी नागरिकों की रिहाई की मध्यस्थता में कतर ने मदद की थी.





गाजा पट्टी के अंदर दक्षिणी इलाकों में बमबारी

गाजा पट्टी के अंदर दक्षिणी इलाकों में विशेष रूप से रफा  जिले और एक शरणार्थी शिविर में बमबारी हुई है. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा पट्टी के अंदर हुई बमबारी में 16 फलस्तीनी मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए

इजरायल-सऊदी अरब के रिश्ते

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास का इजरायल पर हमला करने के मकसद इजरायल और सऊदी अरब के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों में बाधा डालना है.

इजरायल हमास के दौरान 2 हफ्तों का लेखा-जोखा

इजरायल और हमास के युद्ध के 2 हफ्तों के दौरान इजरायल पर हमास ने 6900 से ज्यादा रॉकेट दागा है. इसमें से 450 से ज्यादा रॉकेट गाजा के अंदर ही ब्लास्ट हो गए. करीब 1400 से ज्यादा इजरायली की मौत हो गई. 4600 से ज्यादा घायल है. 200 से ज्यादा लोग हमास के कब्जे में है और 1000 हमास लड़ाकों समेत 12 सीनियर कमांडरों की मौत हो गई है.





बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Updates: इस वक्त इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) दो नाम है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है. वजह, इजरायल और हमास के बीच पिछले 14 दिनों घमासान जंग. इस जंग की शुरुआत बीते 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी, लेकिन किसी ने उस वक्त सोचा नहीं था कि ये एक मोड़ पर आ जाएगी जहां दुनिया के ताकतवर देशों को बीच में आना पड़ेगा. युद्ध के शुरू होने के बाद से अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को इजरायल के दौरे पर आना पड़ा. इस दौरान उन्होंने युद्ध में शामिल दोनों पक्षों के अलावा युद्ध क्षेत्र के पास मौजूद अरब देशों के प्रमुखों से बातचीत की है.


आपको बता दें कि इस युद्ध में दोनों पक्षों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस दौरान गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों को बहुत नुकसान हो रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी में लगभग 1400 की मौत हो चुकी है और 4600 के करीब घायल है. वहीं दूसरी तरफ हमास के हमले के कुछ दिनों तक इजरायल दबाव में रहा, लेकिन उन्होंने जैसे ही अपनी क्षमता के मुताबिक हमला शुरू किया हमास के लड़ाकू घुटने टेकने लगे. हालांकि, इन 14 दिनों में इजराय के लगभग 4,137 लोगों की जान जा चुकी है और 13,162 घायल है.


इजरायल हमास के बीच जारी जंग के दौरान शुक्रवार (20 अक्टूबर) को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर बात की. आपको बता इस वक्त गाजा में बुनियादी चीजों की बहुत कमी है. इजरायल ने पानी, बिजली, गैस जैसी चीजों पर पाबंदी लगा रखी है. इसके अलावा मिस्त्र के रफा क्रॉसिंग पर भी मानवीय सहायता लेकर पहुंची हुई ट्रक खड़ी है.


इस वक्त युद्ध का दायरा सिर्फ गाजा तक ही सीमित नहीं रह गया है. ये लेबनान की तरफ भी बढ़ चुका है, जहां हिजबुल्लाह के लोगों को इजरायल निशाना बना रहा है. इसी वजह से इजरायल ने कल लेबनान सीमा के पास स्थित उत्तरी शहर किर्यत शमोना से लोगों को हटने के लिए कहा. आशंका ये है कि इजरायल हमास युद्ध एक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है. हाल के दिनों में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ उत्तरी इजरायल और दक्षिणी लेबनान के बीच गोलाबारी तेज हो गई है. इसी बीच फ्रांस के खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि गाजा अस्पताल में हुए बम विस्फोट के पीछे फलस्तीनी रॉकेटों के गलत फायरिंग की वजह से हुई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.