Israel Hamas War Live Update: तेल अवीव और यरूशलम पर हुए रॉकेट हमले, हमास ने कहा- 'हमने दागे'
Israel Hamas War Conflict: इजरायल-हमास (Israel Hamas Attack) के बीच पिछले10 दिनों से जंग जारी है. इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लगातार बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Update: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया है. दोनों पक्षों की हो रही जंग लगातार खतरनाक मोड़ पर आती जा रही है. दुनिया के कई बड़े देश अपने-अपने तरीके से इस युद्ध को विनाशकारी शक्ल लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ अमेरिका जहां इस्लामिक देशों के संपर्क में है. वहीं दूसरी ओर रूस और चीन भी बीच का रास्ता निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि इजरायल पर चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को 5000 रॉकेट दागे और इजरायल के अंदर घुसकर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद इजरायल ने तुरंत युद्ध की घोषणा कर दी, जिसके बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने फलस्तीन के गाजा पट्टी में बमबारी करनी शुरू कर दी.
आज के वक्त में नतीजा ये है कि युद्ध के पूरे 9 दिनों के बाद इजरायल में मरने वालों की संख्या 1400 है, जिनमें से सैनिकों की संख्या 286 है और 3,227 लोग घायल है वहीं अगर फलस्तीन की बात करें तो उनके हालत और भी बदतर है. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल के हवाई हमले में फलस्तीन के 2670 लोगों की मौत हो गई और 9714 लोग घायल है.
इजरायल और हमास के जुड़े मौजूदा हालात पर इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर कम से कम 4 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें दागीं, जिसमें एक शख्स की जान चली गई. इस पर इजरायली सेना का कहना है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सेना हमले करके जवाब दे रही है. वहीं इस युद्ध के दौरान भारतीय मूल की महिलाएं जान न्यौछावर करते हुए देश पर शहीद हो गई.
इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर महिला सैनिकों की भी तैनाती की है. इस दौरान भारतीय मूल की महिलाएं भी सीमा पर तैनात थीं. इसी क्रम में किम डोकरकर और ओ मोजज नाम की महिलाएं शहीद हो गई. वहीं हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इजरायल के दौरे के लिए आमंत्रित किया है.
इसके अलावा युद्ध के दौरान इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर भारी संख्या में टैंक तैनात किए है और ग्राउंड ऑपरेशन के लिए ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इजरायल गाजा पट्टी में रहने वालें फलस्तीनियों को जगह खाली करने का आदेश दे चुका है, जिसके बाद वो हमास के लड़ाकों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर सकता है.
Israel Hamas War Live Update: गाजा के अस्पतालों में बिजली-पानी दवाओं के लिए मचा हाहाकार
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में अस्पतालों को सोमवार को संकट का सामना करना पड़ा, क्योंकि पानी, बिजली और दवाएं खत्म होने के कगार पर थीं और सैकड़ों-हजारों फलस्तीनियों ने घटती खाद्य आपूर्ति की तलाश की, जबकि इजरायल ने पिछले हफ्ते हमास की ओर से किए गए घातक हमले के जवाब में हवाई हमले जारी रखे.
Israel Hamas War Live Update: 'हमास के खुफिया चीफ को कर दिया ढेर', इजरायल ने वीडियो शेयर कर किया दावा
इजरायली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ दावा किया है कि इजरायली वायु सेना ने हमास के खुफिया विभाग के प्रमुख को ढेर कर दिया है. वीडियो के साथ कहा गया है कि गाजा पट्टी के खान यूनुस में एयरस्ट्राइक कर हमास के चरमपंथी को मार दिया गया.
מצורף תיעוד מחיסול ראש המודיעין הכללי של ארגון הטרור חמאס בחאן יונס: https://t.co/WVfq7l3J8c
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 16, 2023
מצורף תיעוד מתקיפת מטרות תת-קרקע של ארגון הטרור חמאס: https://t.co/gtUZTtLHYc
מצורף תיעוד מתקיפת מחבלים שעסקו בשיגור רקטי: https://t.co/SgIBI0EYzv pic.twitter.com/AlvmLBBBvR
Israel Hamas War Live Update: अमेरिका नहीं, अब जॉर्डन जाएंगे एंटनी ब्लिंकन, दौरे में हुआ बड़ा बदलाव
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अब स्वदेश लौटने की जगह जॉर्डन की राजधानी अम्मान का दौरा करेंगे. इससे पहले ब्लिंकन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिका लौटने वाले थे. हालिया जानकारी के अनुसार, अब वो अम्मान की यात्रा करेंगे.
Israel Hamas War Live Update: तेल अवीव और यरूशलम पर हुए ताजा रॉकेट हमलों की हमास ने ली जिम्मेदारी
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने दावा किया कि वह आज इजरायल के तेल अवीव और यरूशलम पर रॉकेट्स से हमला करने के लिए जिम्मेदार था. एक बयान में अल कासिम ब्रिगेड ने कहा कि ताजा हमले इजरायल के "नागरिकों को निशाना बनाने" के जवाब में थे.
Israel Hamas War Live Update: नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को चेतावनी- 'हमको आजमाओ मत'
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी है कि यदि वे युद्ध में शामिल हुए तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा, ''उत्तरी सीमा पर हमको आजमाओ मत. अतीत की गलती मत करो. आज आप जो कीमत चुकाएंगे, वह कहीं अधिक भारी होगी.''